15 अगस्त पर खेलमंत्री टंकलाल वर्मा से खेलभाटा मैदान और इंडोर स्टेडियम के रखरखाव की मांग
प्रभारी मंत्री ने खेल व पत्रकार संघ जिलाध्यक्ष को दिया आश्वासन
खेलभाटा कार्यक्रम स्थल पर प्रखर आवाज अखबार की खबर पर टिकी रही अतिथियों की नजरे
सारंगढ़ न्यूज़ । आजादी के महापर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खेल भाटा मैदान में आयोजित कार्यक्रम के समापन के बाद खेल संघ एवं श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष गोल्डी नायक ने जिले के प्रभारी मंत्री, राजस्व आपदा एवं खेल मंत्री माननीय टंक लाल वर्मा जी से सारंगढ़ के रियासत कालीन खेलभाटा मैदान के रखरखाव जिर्णोद्धार और उसे कंप्लीट पूर्णतः स्टेडियम का स्वरूप प्रदान करने तथा करोड़ों रुपए की राशि से नवनिर्मित ब्लॉक ऑफिस बैडमिंटन इंडोर हाल के सुव्यवस्था और बैडमिंटन मैट लगाने की खेल विषय के साथ नवनिर्मित जिले सारंगढ़ को खेल परिसर बनाए जाने की पहल करने पर मांग रखी नवीन जिले का विशाल का मैदान खेल परिसर के समस्त नियमों और सुविधाओं को परिपूर्ण करता है।
जिले के प्रभारी मंत्री श्री वर्मा ने आश्वासन देते हुए कहा कि अभी मंच पर भी अखबार की खबर पढ़कर इस विषय में चर्चा हुई है और वाकई यह एक खेल सुविधा युक्त विशाल काय पुराना खेल मैदान है। इस पर जल्द सार्थक पहल होगी।