देव नारायण साहू बने भा. राज्य पेंशनर्स संघ के जिलाध्यक्ष, पेंशनरों की मांगों पर हुई चर्चा

सारंगढ़: भा. राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश की जिला इकाई के गठन और पेंशनरों की समस्याओं के समाधान को लेकर केसरवानी धर्मशाला, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 21 मार्च को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव ने की। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग से सेवानिवृत्त देव नारायण साहू को सर्वसम्मति से सारंगढ़ जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। उन्हें जिले में संपूर्ण जिला कार्यकारिणी और तहसील विकासखंडों के गठन की जिम्मेदारी सौंपी गई।
पेंशनरों की मांगों पर जोर
बैठक में पेंशनरों की प्रमुख मांगों पर विस्तार से चर्चा की गई। महंगाई राहत (DA/DR) में 3% वृद्धि और एरियर भुगतान की मांग करते हुए, विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई गारंटी को पूरा करने का आग्रह किया गया। महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव ने महंगाई राहत रोके जाने पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49 का गलत इस्तेमाल कर पेंशनरों के साथ अन्याय किया जा रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी सरकार ने केंद्र की तिथि से डीए/डीआर देने की गारंटी दी थी, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार अब इसे लागू करने में देरी कर रही है।
बैठक में उठी ये प्रमुख मांगें
- 65 वर्ष की उम्र से अतिरिक्त पेंशन का प्रावधान
- दैनिक वेतनभोगियों की संपूर्ण सेवा अवधि को पेंशन गणना में शामिल करना
- रेल यात्रा में छूट की बहाली
- पेंशनर्स को मृत्यु पर अनुग्रह राशि देने की मांग
- आयकर से छूट देने की अपील
- भारत भ्रमण की सुविधा देने पर विचार
- राज्य में बस यात्रा में छूट देने के आदेश का पालन करने की मांग
- कैशलेस मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने की अपील
बैठक में ये रहे प्रमुख पदाधिकारी
बैठक में महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र नामदेव, प्रदेश महामंत्री अनिल, प्रदेश कोषाध्यक्ष बीएस दसमेर, संगठन मंत्री टीपी सिंह, संयोजक अनिल पाठक समेत कई वरिष्ठ पेंशनर और पदाधिकारी मौजूद रहे।
इसके अलावा, देव नारायण साहू, डॉ. गौरीशंकर पटेल, एन.एल. घृतलहरे, लाभोराम सिदार, बसंत गौतम, रमेश चंद्र वैष्णव, बनमाली डनसेना, पुनीतराम देवांगन, प्रदीप गुप्ता, लक्ष्मी साहू, सोनऊ राम अजय, रामलाल यादव, के.पी. चंद्रम, नर्मदा प्रसाद तिवारी, मंगतू राम सिदार, बूटूदास महंत, सुरेश ठाकुर और विजय आनंद सहित जिले के कई वरिष्ठ पेंशनरों ने बैठक में भाग लिया और पेंशनरों की समस्याओं पर विचार-विमर्श किया।