NATIONAL

1 जुलाई से प्रारंभ होगा डायरिया रोकथाम अभियान

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

सारंगढ़ बिलाईगढ़, कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू के निर्देश तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधेश पाणिग्राही के मार्गदर्शन में डायरिया रोकथाम अभियान 1 जुलाई 2024 से प्रारंभ होगा। स्वास्थ्य विभाग की अगुवाई में पंचायत, स्कूल शिक्षा,  महिला एवं बाल विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी तथा नगरीय प्रशासन विभाग के समन्वय के साथ इस अभियान को आयोजित की जाएगी।

1 जुलाई 2024 से 31 अगस्त 2024 के मध्य ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के मैदानी कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानिनों के माध्यम से जन्म से 5 वर्ष के बच्चों वाले घरों में ओआरएस पैकेट तथा जिंक टैबलेट उपलब्ध कराकर दस्त के दौरान उपयोग हेतु पालकों को प्रशिक्षित करेंगे। वही अन्य सहयोगी विभागों की सहयोग से पेय जल स्रोतों के आसपास सफाई व जरूरत अनुसार जल शुद्धीकरण किया जाएगा ।

स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों और समुदाय के मध्य हाथ धोने की तकनीकी प्रदर्शित करने के साथ ही आपातकाल में जरूरत पड़ने पर ओ आर एस घोल बनाने की विधि भी बताते हुए अभियान की व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अवधेश पाणिग्राही ने बताया की जन्म से 5 साल के बच्चों में मृत्यु के कारणों में डायरिया एक प्रमुख कारण है, जिसके प्रभावी नियंत्रण हेतु इस अभियान माध्यम से समुदाय को इस बीमारी और इसके रोकथाम के उपायों से अवगत कराया जाएगा।

जिले में कार्यरत चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को डायरिया से बचाव हेतु ट्रीटमेंट प्रोटोकोल अनुसार मरीजों का उपचार करने के निर्देश दिए गए हैं क्योंकि डायरिया दूषित हाथ से मुंह मार्ग के माध्यम से फैलता है। इसलिए इस बीमारी से बचने के लिए शौच के बाद एवं भोजन के पूर्व अनिवार्य रूप से साबुन से हाथ धोने चाहिए परंतु किसी को भी डायरिया होने पर चिकित्सीय परामर्श से ही उपचार कराने की सलाह दी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button