बैगलेश डे पर चाय पे चर्चा, बच्चों ने किया मासिक पत्रिका मेरा बचपन का निर्माण
![](https://prakharaawaj.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250119-WA0003-780x470.jpg)
बरमकेला। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार सभी शासकीय विद्यालयों में बैगलेश डे पर बच्चों की प्रतिभा को निखारने विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी निभाया जा रहा है। इसी अवसर पर शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय सुखापाली में बाल केबिनेट के बच्चों को चाय पे चर्चा बुलाया गया।
बच्चों ने आपसी सहमति से मासिक पत्रिका “मेरा बचपन” का निर्माण किया गया। जिसमें बच्चों से कहानी, कविता, चित्र, पहेलियां, रंगोली, विशेष घटना और समाचार एकत्रित कराया गया। प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक विनोद कुमार पटेल ने बच्चों से चाय पे चर्चा करते हुए खाने से पहले हैंडवाश से हाथ धोने पर बल देते हुए स्वच्छता अभियान चलाने का प्रस्ताव दिया गया। सभी बच्चों ने शैक्षणिक वातावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया।
और शैक्षणिक गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए एक दूसरे की तथा कमजोर विद्यार्थियों की मदद करने का भरोसा दिलाया गया। माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक हरिहर पटेल ने शाला में अनुशासन बनाए रखने और नियमित शाला आने के लिए प्रेरित किया गया।बाल पत्रिका संचालन के लिए संपादकीय टीम बनाकर काम करने और सभी बच्चों की प्रतिभा को अवसर प्रदान करने की हामी भरी गई।
सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को खो -खो और कबड्डी खेल प्रतियोगिता और ड्राइंग और कैरम प्रतियोगिता करने का सुझाव रखा गया। जिसमें सभी बच्चों उत्साहित थे। चाय पे चर्चा में बाल केबिनेट के सदस्य भूमिका नायक, अलिसा सिदार, अनंत साहू, लिलिमा साहू,अंजना सिदार, चंद्रप्रकाश बरेठ, सुहाना निषाद, प्रीति साहू, और सभी उपस्थित बच्चों का भागीदारी सराहनीय रहा।