
सरकारी योजनाओं का आप सभी को सही समय में अधिक से अधिक लाभ दिलाना हमारी प्राथमिकता – धर्मेंद्र साहू कलेक्टर
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 24 अक्टूबर 2024/ सारंगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम गुड़ेली में अतिथियों के द्वारा जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर की शुरुआत सिंह सवार मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण कराया। कार्यक्रम के दौरान दोपहर 3 बजे बारिश हुआ। शिविर में हितग्राहियों को आयुष्मान, पीएम आवास और लोन की राशि वितरित की गई। शिविर में सभी नागरिकों को कलेक्टर ने उल्लास और नशा मुक्ति अभियान की शपथ दिलाई। कलेक्टर ने सभी स्टॉल का निरीक्षण किया। कलेक्टर धर्मेश साहू और नोडल अधिकारी पंचायत हरिशंकर चौहान ने शिविर को संबोधित किया।
कार्यक्रम के अतिथियों में पूर्व विधायक केराबाई मनहर, श्रीमती तुलसी विजय बसंत जिला पंचायत सभापति, श्रीमती वैजयंती नंदू लहरे जिला पंचायत सदस्य, टीकाराम पटेल, मंडल भाजपा अध्यक्ष देवेंद्र रात्रे, सरपंच गुड़ेली चमरू भारती, सागर नेताम उप सरपंच, कलेक्टर धर्मेश साहू, जिला परियोजना निदेशक हरिशंकर चौहान, एसडीएम प्रखर चंद्राकर, पत्रकारगण भारत अग्रवाल, गोल्डी नायक, रामकिशोर दुबे, राजेश यादव, ओमकार केसरवानी, मिलाप बरेट, इंद्रजीत मेहरा, गोविंद बरेठा, जनसंपर्क अधिकारी देवराम यादव, श्री प्रधान हितेश अज़गल्ले उपस्थित थे। मंच का सफल संचालन डॉ आर बी तिवारी के द्वारा किया गया।
जिला कलेक्टर धर्मेश साहू ने छत्तीसगढ़ी में उद्बोधन देते हुए ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं के लाभ से जुड़ी जानकारी दी और कहा की जिला प्रशासन का प्रयास अधिक से अधिक आप सभी को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना है। सभी उपस्थित जन को जिला कलेक्टर ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में विभागवार केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी अधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को मंच से दी। इसके साथ-साथ विभिन्न प्रमाण पत्र, चेक, विभागवार योजनाओ से लाभान्वित सामग्री का वितरण हितग्राहियों को किया। कार्यक्रम के अंत में सभी विभागों ने प्राप्त आवेदनों और निराकरण की जानकारी मंच पर दी।
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला, एसडीओ वन विभाग अमिता गुप्ता के अलावा अपने विभाग के स्टॉल में उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव, उप संचालक समाज कल्याण विनय तिवारी, खनिज अधिकारी एच.डी. भारद्वाज, एल पी पटेल जिला शिक्षा अधिकारी, नरेंद्र नायक जिलाधिकारी विद्युत मंडल, बैनर्जी जी आदिम जाति कल्याण विभाग, सीईओ जनपद पंचायत सारंगढ़ संजू पटेल, बीपीएम एन एल इजारदार, के के साहू महिला बाल विकास, विग्नेश साहू लोक निर्माण विभाग, युवराज पटेल मनरेगा, पीएचई विभाग, पुलिस विभाग, आरईएस, बलभद्र पटेल, द्वाश चौहान, तंबोली कर बिहान समूह अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और विभिन्न राजनीतिक दल मीडिया व समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे। शिविर में भोजन व्यवस्था किया गया था।