जिला पुलिस द्वारा “अभ्यास कार्यक्रम” के अंतर्गत किया गया 03 दिवसीय साइबर प्रशिक्षण का आयोजन
जिले के अधिकारी/कर्मचारियों को दिया गया तकनीकी प्रशिक्षण
जिला पुलिस सारंगढ़ के द्वारा प्रारम्भ किये गये अभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के पुलिस अधिकारियों के साइबर अपराध एवं डिजिटल साक्ष्य संकलन एवं प्रबंधन पर कौशल और ज्ञान संवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक श्री पुष्कर शर्मा जिला सारंगढ बिलाईगढ के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश्वर चन्देल, उप पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में साइबर सेल प्रभारी सउनि रामकुमार मानिकपुरी के द्वारा दिनांक 01.09.2024 से 03.09.2024 तक 03 दिवसीय साइबर प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय सारंगढ बिलाईगढ मे किया गया जिसमें जिले के सभी थानों एवं चौकियों के पुलिस अधिकारियों को साइबर अपराध, आई0टी0 एक्ट के प्रकरणों जैसे ऑनलाईन ठगी,सोशल मिडिया एवं अन्य साइबर अपराध मे तकनीकी सहायता के माध्यम से आरोपीयों की गिरफ्तारी एवं नये कानून के तहत् तकनीकी साक्ष्य के संकलन, प्रबंधन एवं महत्व तथा सीडीआर, एसडीआर, कैफ , टीडीआर विश्लेषण के संबंध मे तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया।