ट्रक हादसे के 14 घंटे बाद भी नहीं हटाया जा सका वाहन, बड़े वाहनों की आवाजाही प्रभावित, दरभा घाटी में चावल से भरी ट्रक पलटी, चालक व मजदूर सुरक्षित

जगदलपुर से सुकमा की ओर जा रही चावल से भरी एक ट्रक देर रात दरभा घाटी में पलट गई। हादसे के समय ट्रक में चालक के साथ दो मजदूर भी मौजूद थे, जो पूरी तरह सुरक्षित हैं।
ट्रक पलटने की घटना रात 12 से 1 बजे के बीच दरभा मोड़ पर हुई, जब चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया। ट्रक सड़क के बीचोंबीच पलट गया, जिससे मार्ग बाधित हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक व मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला।
रात अधिक होने की वजह से तत्काल ट्रक को खाली नहीं किया जा सका। सुबह दूसरे ट्रक की मदद से चावल को निकाला गया, जिसके बाद ट्रक हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई। हालांकि, घटना के 14 घंटे बीत जाने के बाद भी ट्रक नहीं हटाया जा सका, जिससे बड़े वाहनों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासनिक अधिकारियों ने जल्द ही ट्रक हटाने का आश्वासन दिया है।