CHHATTISGARHNATIONALSARANGARH

गांधी जयंती के उपलक्ष्य में 754 मैडलिस्ट खिलाड़ियों को मिला “कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान”

“प्रखरआवाज@न्यूज”

अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पर्वतारोही यशी जैन रायगढ़ को मिला स्व इंदिरा गांधी पुरस्कार

वरिष्ठ खिलाड़ी गोल्डी नायक सारंगढ़ बिलाईगढ़ को मिला शहीद नंद कु पटेल खेल पत्रकार सम्मान

मुख्यमंत्री, दीपक बैज, गिरीश देवांगन ने खिलाड़ियों को दी बधाई और कार्यक्रम को सराहा

रायपुर न्यूज/ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती के पूर्व संध्या पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश में खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन व योगदान देने वाले खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, खेल पत्रकारों सहित सम्पूर्ण खेल जगत का लगातार छठे वर्ष प्रदेश स्तरीय “कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान” समारोह राजीव भवन रायपुर में आयोजित किया गया, इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने खिलाड़ियों का अभिनंदन कर आशीर्वाद दिया एव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश कांग्रेस के मुखिया एवं बस्तर सांसद दीपक बैज, कार्यक्रम अध्यक्ष खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन एवं प्रभारी महामंत्री श्री मलकीत सिंह गेंदू ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए विभिन्न विधाओं के 754 खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया। इस आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर प्रदेश भर के मैडलिस्ट खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया था, जिन्हें शहीद नेतागण महात्मा गांधी, स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी, स्व. श्री राजीव गांधी, स्व श्री विद्याचरण शुक्ल, स्व. श्री नंदकुमार पटेल एवं स्व. श्री महेंद्र कर्मा की स्मृति में विभिन्न कैटेगरी के अंतर्गत खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा में दिव्या प्रज्वलित कर राजकीय गीत अरपा पैरी की धार से प्रारंभ किया गया प्रदेश अध्यक्ष एवं पदाधिकारी ने आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण कर अभिवादन किया मंच को मुख्य अतिथि दीपक बैज प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने उद्बोधित करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि मैं भी कबड्डी वालीबाल का खिलाड़ी हूं अभी भी कहीं पर खेल सकता हूं हमारे बस्तर में मलखंब के क्षेत्र में खिलाड़ी गोल्ड मेडल लेकर आ रहे हैं छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी विदेश में अपनी प्रतिभाएं बिखेर रहे उन सभी खिलाड़ियों की मेहनत को सलाम छत्तीसगढ़ सरकार ने खेल प्राधिकरण का गठन किया है खिलाड़ियों को सुविधा दे रहे हैं पूर्व सरकार में स्कूल स्तर में हर खेलों के आवंटन को रोक दिया गया था खिलाड़ियों को स्थानीय नौकरियों में भी लाभ मिल रहे हैं खेल के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सरकार खिलाड़ियों की मांग के अनुरूप हर संभव प्रयास कर रहा है और भविष्य में और अच्छा करेगा प्रवीण जैन जिन्होंने कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ को थमा मजबूत किया और आप जैसे खिलाड़ियों को मंच दिया और हमें उसे मंच पर बुलाया हम सब के लिए यह गौरवपूर्ण क्षण है। खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने कहा यह आयोजन वृहद आयोजन है और हम इनाम बताते बताते थक जाते हैं अगले बार से अलग-अलग सोपान में अलग-अलग अतिथियों को बुलाकर पुरस्कार वितरण करना है बहुत खिलाड़ी आए हैं हर जिले से खिलाड़ी आए हैं नन्हे नन्हे बच्चे भी आए हैं 45 वर्ष के ऊपर के खिलाड़ी भी शामिल हुए हैं यह कार्यक्रम की सफलता को बताता है पूर्व में जब प्रवीण जैन ने कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ के कथन गठन की बात कही थी तो हम लोगों ने सोचा था ऐसे ही कोई विवाह पर प्रकोष्ठ का गठन हो जाएगा और कुछ लोग इसमें जुड़कर संगठन को मजबूत करेंगे लेकिन जब इसका गठन हुआ और इन्होंने हर जिले और ब्लॉक के लोगों को खिलाड़ियों को खेल प्रेमियों को इसमें जोड़ा तो वाकई में पता चला कि उनकी प्रतिदिन क्षमता कार्य क्षमता खेल प्रेमियों खेल शिक्षकों और खिलाड़ियों का रुझान और यह एक बड़ा मंच बना मैं प्रवीण जैन प्रदेश और जिले के पूरे टीम खिलाड़ियों खेल प्रशिक्षक को अभिभावकों कांग्रेस के पदाधिकारी सभी को सफल आयोजन के लिए बधाई दूंगा। प्रवीण जैन एवं गोल्डी नायक जिलाध्यक्ष जिला
सारंगढ़ बिलाईगढ़
ने बतलाया कि प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह के उपरांत प्रदेश के प्रत्येक जिलों में यह आयोजन अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व एवं जिला स्तर पर मैडलिस्ट खिलाड़ियों के लिए जिला मुख्यालयों में आयोजित किया जायेगा। इस आयोजन में लगभग 11 हजार खिलाड़ियों को सम्मानित करने का लक्ष्य रखा गया है। आयोजन को सफल बनाने में मुस्ताक अली प्रधान, खुश्बू जैन, मोहम्मद इमरान, आलोक ठाकुर दुर्ग, गोल्डी मिथुन नायक सारंगढ़, भाविका पांडे रायगढ़, मनोज बोथरा, अविनाश बंजारे, जगजीत सिंह बेमेतरा, राजेंद्र नाग अजहर अली, मोहम्मद रिजवान भिलाई, मनीष गौतम राजनांदगांव, तेशाम गिलहरे इत्यादि का सहयोग प्राप्त हुआ।

पर्वतारोही याशी जैन रायगढ़, गोल्डी नायक सारंगढ़ के साथ जिले के 50 से अधिक खिलाड़ी हुए सम्मानित
पान समारोह कार्यक्रम प्रदेश स्त्री स्त्री प्रतिभा खेल प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम में रायगढ़ जिले से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्वतारोही याशी जैन को स्वर्गीय इंदिरा गांधी पुरस्कार एवं शहीद नंदकुमार पटेल खेल पत्रकार सम्मान के साथ मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र मेडल प्रतीक चिन्ह से पुरस्कृत किया गया। वही सारंगढ़ भिलाईगढ़ जिले से 50 से भी अधिक अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय और राज्य स्तर के खिलाड़ियों को अतिथियों ने पुरष्कृत किया। जिनमें राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी और कोच विजेंद्र गुड्डू यादव सारंगढ़, खेल प्रशिक्षक प्रहलाद सोनी बिलाईगढ़ एवं खेल प्रशिक्षक लक्ष्मीकांत सोनी भटगांव को शाहिद विद्या चरण शुक्ला खेल प्रशिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिला अध्यक्ष गोल्डी नायक ने बताया कि आने वाले समय में रायगढ़ और सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में भी खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button