CHHATTISGARH

3 साल में सड़क दुर्घटना में 1011 लोगों की मौत

रायगढ़ में हर साल घटनाओं के बढ़ रहे आकड़े, 1755 लोग घायल भी हुए
भारी वाहनों का तेज रफ्तार सड़क हादसे का बन रहा कारण, जिले में हर साल दुर्घटनाओं का बढ़ रहा आकड़ा

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ हर साल बढ़ रहा है। जिले में हर दिन कहीं न कहीं सड़क हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है। बात अगर 3 साल यानि 1095 दिन की करे, तो अब तक 1011 लोगों की मौत हो चुकी है। साथ ही 1755 लोग सड़क दुर्घटना म

जिले में सैकड़ों की संख्या में उद्योग संचालित हो रहे हैं। ऐसे में भारी वाहनों हजारों की संख्या में चलते हैं। इससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। जिले में सबसे अधिक सड़क हादसे तमनार, घरघोड़ा, धरमजयगढ़ व एनएच रोड पर हो रही है।

साल 2022 में 623 सड़क दुर्घटना हुए हैं। इसमें 307 लोगों की मौत व 443 घायल हुए हैं। इसके अलावा साल 2023 में 641 प्रकरण में 345 मौत व 648 लोग घायल हो चुके हैं।

पिछले साल 2024 में दुर्घटना का आकड़ा कुछ बढ़ गया और 644 हादसे हुए। इसमें 359 लोगों की मौत तथा 664 घायल हो गए। इस तरह हर साल लोगों की मौत का आकड़ा भी बढ़ रहा है।

पूर्व में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई थी

जिले में 16 ब्लैक स्पॉट यातायात विभाग के अनुसार जिले में 16 ब्लैक स्पाॅट चिन्हित हैं। इसमें छातामुड़ा चौक, गढ़उमरिया, पटेलपाली, कोड़ातराई, उर्दना तिराहा, जोरापाली, कांशीचुआ, मुरा चौक, नवापारा, सेन्द्रपाली, कुनकुनी, सिसरिंगा घाट, कंचनपुर, दर्रीपारा, फगुरम, देवगढ़ शामिल है। इसके अलावा तमनार, धौराभांठा, तमनार व घरघोड़ा क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाएं अधिक हो रहे हैं।

भारी वाहनों की चपेट में आने से लोगों की आए दिन मौत हो रही

खराब सड़क व तेज रफ्तार हादसों की वजह जिले में सड़क हादसों का एक कारण खराब सड़क व तेज रफ्तार भी है। रात के समय अक्सर ट्रक-डंफर के चालक वाहनों को निर्धारित गति से तेज रफ्तार में चलाते हैं।

जिससे दुर्घटना की संभावन बढ़ जाती है। हांलाकि इन दिनों तेज रफ्तार भारी वाहनों को लेकर यातायात पुलिस इंटर सेप्टर मशीन से जांच कर रही है।

डीएसपी बोले- लोगों को कर रहे जागरूक इस संबंध में यातायात डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह ने बताया कि लोगों को लगातार यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया जा रहा है। हेलमेट का उपयोग करने व शराब के नशे में वाहन नहीं चलाने कहा जा रहा है।

तेज रफ्तार व नशे में वाहन चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई की जा रही है। लोगों को जागरूक होने की भी जरूरत है। ताकि सड़क हादसे कम हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button