CHHATTISGARHSARANGARH

स्व. पवन की स्मृति में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर हुआ संपंन

Advertisement
Advertisement
Advertisement

सारंगढ़। नगर के समाजसेवी स्व. पवन केजरीवाल की स्मृति में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन केजरीवाल परिवार की ओर से किया गया । निशुल्क स्वास्थ्य शरीर में विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिति रही । जिसमें डॉ.अमित अग्रवाल एमबीबीएस नवजात शिशु एवं बच्चों के विशेषज्ञ है विशेषकर बुखार सर्दी खांसी पीलिया निमोनिया झटका आना , वजन , ऊंचाई कम ज्यादा होना , मोटापा साथ लेने में तकलीफ लगभग 30 मरीज आए । डॉ. अनिमेष चौधरी एमबीबीएस एमडी अपोलो क्लीनिक रायपुर में पदस्थ जो मधुमेह एवं हाई ब्लड प्रेशर , टीवी, अस्थमा, निमोनिया, मलेरिया, टाइ फाइड , डेंगू, एनीमिया, खून की कमी , किडनी गुर्दासंबंधी रोग , सर दर्द , चक्कर आना, माइग्रेन जैसी बीमारियों के स्पेशलिस्ट जिनके पास लगभग 35 मरीजों ने उपचार करवाया ।

डॉ. राकेश कुमार पटेल एमबीबीएस एमडी धनवंतरी क्लीनिक सारंगढ़ सलाहकार चिकित्सा मधुमेह , हाई ब्लड प्रेशर, टीवी , अस्थमा , निमोनिया , मलेरिया, टाइ फाइड जैसे विभिन्न बीमारियों के स्पेशलिस्ट है ।जिनके पास लगभग 30 मरीजों ने उपचार कराया । डॉ. अनूप अग्रवाल एमबीबी एस मां दुर्गा क्लीनिक सारंगढ़ जो नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ है । कान में दर्द मवाद , आवाज़ आना, बार – बार सर्दी, जुकाम ,छींक आना, सांस लेने में तकलीफ थायराइड की समस्या, गले में खराश या अटका हुआ लगना जैसे बीमारियों के विशेषज्ञ के पास 35 मरीजों ने अपना जांच करायें ।

डॉ. भारती अग्रवाल एमबी बीएस अग्रवाल नर्सिंग होम बसना स्त्री एवं प्रस्तुति रोग विशेषज्ञ माहवारी से संबंधित समस्या,निसंतान हेतु परामर्श स्तन में गांठ की समस्या, मूत्र मार्ग का संक्रमण , महिलाओं से संबंधित समस्याओं की स्पेशलिस्ट के पास लगभग 25 मरीजों ने जांच करवायें।डॉ.दिनेश पटेल एमबीबीएस हड्डी रोग विशेषज्ञ जिनके द्वारा गर्दन पीठ कमर की हड्डी के दर्द जोड़ों में दर्द घुटने का दर्द झुनझुनाहट घटिया पिक्चर एवं एक्सीडेंट में लगी चोट की जांच किया इनके पास लगभग 30 मरीज ने अपना जांच कराया । इस विशाल निशुल्क स्वा. शिविर में का आयोजन केजरीवाल परिवार के द्वारा की गई थी जिसमें लगभग 200 मरीजों ने अपना जांच कराया ।

केजरीवाल परिवार की वृद्ध दादी के द्वारा अपने स्वर्गीय पुत्र पवन केजरीवाल के तेल चित्र पर दीप जलाकर निशुल के स्वास्थ्य शिविर का श्री गणेश की इस दौरान सभी डॉक्टर अपने-अपने क्षेत्र में महारत हाथी करने वाले विशेषज्ञ जिन्होंने केजरीवाल जी को पुष्प चढ़ाएं वही इस दौरान नंदकिशोर केजरीवाल सुभाष केजरीवाल, श्याम सुंदर केजरीवाल , राधेश्याम अग्रवाल,पदम अग्रवाल मनोज, दीपक, प्रदीप,शिव , नवीन, सचिन केजरीवाल के साथ अब्बास अली सैफी, कैजार अली, डॉक्टर तिवारी के साथ लगभग 400 लोग उपस्थित रहे । केजरीवाल परिवार की ओर से नाश्ते के रूप में सेव और केला चाय, बिस्किट के साथ ही साथ सभी को निशुल्क भोजन करवाया गया वहीं जांच कराने वाले मरीजों को निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया । कार्यक्रम 29 सितंबर को शिवा इन लाज रायगढ़ रोड सारंगढ़ गणेश राइस मिल परिसर में दोपहर 11 बजे से शांम 5 बजे तक शिविर चालू रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button