
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 3 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं। इनमें सरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) को 100 बिस्तर वाले अस्पताल में उन्नत करने की योजना शामिल है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. एफ.आर. निराला ने कहा कि सरिया ओडिशा और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित महत्वपूर्ण क्षेत्र है। वर्तमान में यहां केवल 10 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन इसे 100 बिस्तरों तक विस्तारित करने से चिकित्सा स्टाफ की नियुक्ति, आधुनिक भवन, मशीनरी और आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था की जाएगी। इससे स्थानीय नागरिकों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
स्थानीय जनता में खुशी की लहर
सरिया के स्थानीय पत्रकार प्रशांत प्रधान ने बताया कि वर्षों से यहां के नागरिक एक बड़े अस्पताल की मांग कर रहे थे। सरकार की इस घोषणा से क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है, क्योंकि अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए अन्य शहरों की ओर रुख नहीं करना पड़ेगा।
नगर पंचायत सरिया के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल ने भी सरकार के इस निर्णय पर खुशी जताई और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी का आभार व्यक्त किया।
सरिया को मिलेगा अत्याधुनिक स्वास्थ्य केंद्र
इस अस्पताल के निर्माण से न केवल स्थानीय नागरिकों को लाभ होगा, बल्कि आसपास के गांवों और सीमावर्ती क्षेत्रों के मरीजों को भी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। सरकार का यह कदम जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देगा।
Tags: #छत्तीसगढ़_बजट #सरिया_अस्पताल #स्वास्थ्य_सेवाएं #सारंगढ़_बिलाईगढ़ #छत्तीसगढ़_समाचार