रेलवे में लोको पायलट बनने का गोल्डन चांस, बंपर पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
नई दिल्ली। रेलवे में नौकरी की ख्वाहिश रखने वालों के लिए खुशखबरी है। दरअसल, भारतीय रेलवे ने SECR के तहत नागपुर डिवीजन में असिस्टेंट लोको पायलट के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों अप्लाई करना चाहते हैं, तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट
जानकारी के लिए बता दें, कि इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। कैंडिडेट इस फॉर्म को 7 जून तक कभी भी भर सकते हैं। रेलवे ने कुल 598 पदों पर बहाली निकाली है। अगर आप भी लोको पायलट की नौकरी पाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल की मदद से वैकेंसी की पूरी जानकारी ले सकते हैं
लोको पायलट के लिए कितनी होंगी भर्तियां
कुल पदों की संख्या- 598 पद
यू आर- 464 पद
एससी- 89 पद
एसटी- 45 पद
रेलवे लोको पायलट की योग्यता
कैंडिडेट जो भी भारतीय रेलवे के इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह एलिजिबिलिटी अवश्य चेक कर लें। इस वैकेंसी के लिए वही उम्मीदवार योग्य हैं, जिनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास का सर्टिफिकेट हो। साथ ही आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है। वही अभ्यर्थी रेलवे के इन पदों पर आवेदन करने के योग्य माने जा सकते हैं।
आयु सीमा
वैसे उम्मीदवार जो अनारक्षित कैटेगरी से संबंध रखते हैं, उनके लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 42 वर्ष के बीच तय की गई है। वहीं, एससी/एसटी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से 47 वर्ष के बीच होनी अनिवार्य है।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवार का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के बाद कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट (CBAT) पर आधारित होगा। सीबीटी में दो भाग शामिल हैं- सेक्शन A और सेक्शन B। बता दें, परीक्षा का कुल समय 2 घंटे और 30 मिनट का होगा और कुल प्रश्नों की संख्या 175 होगी। सेक्शन A 90 मिनट का होगा और इसमें 100 प्रश्न होंगे। इस सेक्शन में सफल होने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे।
सेक्शन B को हल करने लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा। जिसमें 75 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस सेक्शन में सफल होने के लिए कम से कम 35 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। है। परीक्षा के सिलेबस की पूरी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट secr.Indianrailways.gov.in पर है।
जानें जरूरी तारीख
असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जून 2024 निर्धारित की है। बता दें, योग्य उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म की एक हार्ड कॉपी अपने सुपरवाइजर को जमा करनी होगी।
ऐसे करें आवेदन
रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के भर्ती के आवेदन के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही अधिक जानकारी के लिए इसका नोटिफिकेशन पढ़ सकते है।