तुर्की तालाब गार्डन का पुनर्निर्माण
सारंगढ़ । श्री वासु जैन ias अनु.अधि.(रा ) सारंगढ़ के मार्गदर्शन में क्रेशर संघ के द्वारा तुर्की तालाब गार्डन का पुनर्निर्माण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू करवाया जा रहा है । जो कि – सारंगढ़ के लिए श्री जैन साहब के द्वारा एक सौगात होगी । क्योंकि सारंगढ़ जिला बनने के बाद वर्तमान में कोई भी ऐसा स्थान नहीं है जहां पर व्यक्ति स्वयं एवं परिवार के साथ सुबह या शांम वॉकिंग या समय व्यतीत कर सके ।
पूर्व में तुर्की तालाब गार्डन का कार्य बहुत अच्छा हुआ था जो एसडीएम राजेन्द्र गुप्ता की देन रही । समय के सैलाब में धीरे-धीरे बिना रखरखाव एवं देखरेख के अभाव में यह जर्जर एवं गंदगी से सराबोर हो गया । कलेक्टर चौहान ने तालाब का सुध तो लिए लेकिन स्थानांतरण हो जाने के बाद साफ सफाई देख रेख कम हो गया।
वर्तमान में जिस हिसाब से तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य चल रहा है उससे यह माना जायेगा कि – यह कार्य वासु जैन के द्वारा सारंगढ़ निवासियों के लिए एक उपहार है । महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि – हम श्री जैन साहब एवं क्रेशर संघ का नगर वासियों की तरफ से बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करते हैं ।