विश्व योग दिवस पर जगदलपुर में भव्य योग कार्यक्रम, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

जगदलपुर। विश्व योग दिवस के अवसर पर शनिवार सुबह इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में योग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक माननीय श्री किरण सिंह देव रहे। इस मौके पर महापौर श्री संजय पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश पांडे, नगर निगम अध्यक्ष श्री खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य श्री निर्मल पाणिग्रही, श्री सुरेश गुप्ता, श्री संग्राम सिंह राणा, श्री संजय विश्वकर्मा, पार्षद श्री श्यामसुंदर बघेल विशेष रूप से उपस्थित रहे।
प्रशासन की ओर से बस्तर रेंज के आईजी श्री सुंदरराज पी., कलेक्टर श्री हरिस एस., जिला पंचायत सीईओ श्री प्रतीक जैन, नगर निगम आयुक्त श्री प्रवीण कुमार वर्मा, वनमंडलाधिकारी श्री उत्तम गुप्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारियों ने भी योगाभ्यास कर लोगों को स्वस्थ जीवन के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का उद्देश्य योग के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना और दैनिक जीवन में इसे अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना रहा। आयोजन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।