CHHATTISGARHSARANGARH

बरमकेला नगर पंचायत में निर्माण कार्यों में लाखों का घोटाला

निर्माण कार्य किए बिना ही निकाल ली गई लाखों की राशि प्रशासन हुआ मौन

जिला प्रशासन से गुहार, जिले के अधिकारी क्या निर्माण कार्य और टेंडर की करेंगे जांच

भाजपा नेता प्रकाश अग्रवाल का नहीं दिया जा रहा टीडीआर, हुई शिकायत

ठेकेदार की दबंगई अधिकारियों का समर्थन और बरमकेला नगर पंचायत चढ़ गया भ्रष्टाचार की भेंट

सारंगढ़ बरमकेला न्यूज़/ नगर पंचायत बरमकेला हमेशा से निविदा टेंडर को लेकर सुर्खियां बटोरता रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरमकेला नगर पंचायत में एकमात्र ठेकेदार को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से टेंडर प्रक्रिया में घोटाला नगर पंचायत पर दबंगई निर्माण कार्य कराए बिना ही राशि का हरण कर लेना निर्माण कार्य के गुणवत्ता में कमी आर्थिक अनियमितता जैसी डॉन शिकायतें और घोटालों का बाजार नगर पंचायत में सजा हुआ है घोटाले में यदि अधिकारियों कम ऑन समर्थन साफ नजर आ रहा है ऐसे में ठेकेदार की दबंगई अधिकारियों का मौन समर्थन आज बरमकेला नगर पंचायत को भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ाने में तुला हुआ है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निविदा क्रमांक 310 दिनांक 28 6 2023 के कार्यों में से वार्ड क्रमांक 13 कबीर चौक से बूढ़ा तालाब पार तक सीसी रोड निर्माण कार्य ठेकेदार यशवंत नायक को प्रदाय किया गया, जिसमें नगर पंचायत बरमकेला के सब इंजीनियर द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र क्रमांक 1227 दिनांक 29 10 2024 में कार्य पूर्ण होने का उल्लेख किया गया है, जो आज दिनांक को उक्त स्थान पर सीसी सड़क निर्माण नहीं होना दिख रहा है और इस कार्य की राशि का आहरण भी किया जा चुका है, जो सीधे तौर पर अनियमित और भ्रष्टाचार को उजागर करता है। साक्षी दस्तावेज स्थल पंचनामा 5.12.2024 एवं जीपीएस फोटोग्राफ की गई है और उक्त कार्यों की जांच और मांग की जा रही है। उक्त कार्यों की जनप्रतिनिधियों आमजन के द्वारा शिकायतें भी की गई हैं।

इसी तरह वार्ड क्रमांक 11 में निविदा क्रमांक 2023- 24 के कार्यों में अंश कंट्रक्शन रायगढ़ द्वारा राशि 5.18 वार्ड क्रमांक 11 भूषण घर से सदानंद प्लांट तक आरसीसी नाली निर्माण किया जाना था जो आज दिनांक 10 12 2024 को वार्ड वासियों के समक्ष बनाए गए स्थल निरीक्षण पंचनामा एवं जीपीएस फोटोग्राफी अनुसार निर्माण कार्य नहीं किया दिख रहा है।

बरमकेला नगर पंचायत में खुले हम हो रहे भ्रष्टाचार को रोकने के लिए अब जिला प्रशासन से गुहार लगाई गई है लेकिन जहां बरमकेला के अधिकारी ठेकेदार के नतमस्तक है और मौन समर्थन दे रहे हैं क्या जिले के अधिकारी उन पर कार्यवाही या जांच कर पाएंगे बरमकेला वीडियो को जिला प्रशासन से न्याय की उम्मीद है?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button