
मुस्लिम वेलफेयर का रक्तदान शिविर सर्व समाज और युवा वर्ग को बड़ा संदेश – सोनू छाबड़ा
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष जो मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित ऐतिहासिक रक्तदान सिविर कार्यक्रम में शामिल होकर अपना सहयोग दिया साथ ही वहां उपस्थित रक्तदाताओं, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व समस्त स्टाफ, मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के सभी पदाधिकारी और आमजन के बीच मिष्ठान वितरण किया। उन्होंने मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के इस पहल की सराहना की और कहां कि यह शिविर समाज को और आज के युवा वर्ग को रक्तदान के प्रति जागरूक करने का संदेश देता है। समाजसेवी सोनू छाबड़ा ने जो मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष शेख सलीम, शाहजहां खान कांग्रेस अल्प संख्यक जिलाध्यक्ष, पत्रकार अब्बास अली, गोल्डी नायक के साथ रक्तदाता को अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर उन्होंने कहा ऐसी पहल हमेशा होती रहनी चाहिए।