
सारंगढ़ बिलाईगढ़। जपं कार्यालय में विदाई और सम्मान समारोह आयोजित हुई, यह आयोजन सचिव संघ के साथ ही साथ अंकेक्षण अधिकारी संघ द्वारा की गई थी । जिसमें नव पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधेश्याम नायक के द्वारा पदभार ग्रहण किया गया , वही पूर्व सीईओ संजू पटेल को विदाई दी गई ।
इस सम्मान और विदाई समारोह में सचिव संघ अध्यक्ष बृजेश पटेल, जिला सचिव संघ अध्यक्ष बलभद्र पटेल , अंकेक्षण अधिकारी जिला जिला अध्यक्ष सुंदरमणी पटेल के साथ ही साथ पीओ युवराज पटेल ग्रामीण यांत्रिकी अधिकारी और उप अभियंताओं के गरिमामय उपस्थिति में विदाई , सम्मान समारोह संपन्न हुआ।
जिसमें सचिव संघ के तरफ से जाने वाले अधिकारी को मैंमोंटू दे कर व नवपदस्थ अधिकारी को सम्मानित किया गया ।
सीईओ नायक ने कहा कि – यह एक भावनात्मक और आदरपूर्ण स्थिति है जिसमें पूर्व अधिकारी के किए गए मेहनत और योगदान की सराहना की जाती है ।
दूसरे तरफ उनके किए गए कार्यों के अनुरूप हमें काम करना है का एक संकल्प लिया जाता है । मैं विश्वास दिलाता हूं कि – जिले में सारंगढ़ का स्थान पहले था, उसे आप सब के सहयोग से प्रथम स्थान पर ही रखने की कोशिश करूंगा ।