CG newsSARANGARH

जपं कार्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

सारंगढ़ बिलाईगढ़। जपं कार्यालय में विदाई और सम्मान समारोह आयोजित हुई, यह आयोजन सचिव संघ के साथ ही साथ अंकेक्षण अधिकारी संघ द्वारा की गई थी । जिसमें नव पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधेश्याम नायक के द्वारा पदभार ग्रहण किया गया , वही पूर्व सीईओ संजू पटेल को विदाई दी गई ।

इस सम्मान और विदाई समारोह में सचिव संघ अध्यक्ष बृजेश पटेल, जिला सचिव संघ अध्यक्ष बलभद्र पटेल , अंकेक्षण अधिकारी जिला जिला अध्यक्ष सुंदरमणी पटेल के साथ ही साथ पीओ युवराज पटेल ग्रामीण यांत्रिकी अधिकारी और उप अभियंताओं के गरिमामय उपस्थिति में विदाई , सम्मान समारोह संपन्न हुआ।

जिसमें सचिव संघ के तरफ से जाने वाले अधिकारी को मैंमोंटू दे कर व नवपदस्थ अधिकारी को सम्मानित किया गया ।

सीईओ नायक ने कहा कि – यह एक भावनात्मक और आदरपूर्ण स्थिति है जिसमें पूर्व अधिकारी के किए गए मेहनत और योगदान की सराहना की जाती है ।

दूसरे तरफ उनके किए गए कार्यों के अनुरूप हमें काम करना है का एक संकल्प लिया जाता है । मैं विश्वास दिलाता हूं कि – जिले में सारंगढ़ का स्थान पहले था, उसे आप सब के सहयोग से प्रथम स्थान पर ही रखने की कोशिश करूंगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button