
चुनावी शोर थमने के बाद, निर्दलीय प्रत्याशी थानेश्वरी राका नायक के मैनेजमेंट और फील्डिंग ने बिगाड़ा समीकरण
बरमकेला । बरमकेला नगर पंचायत चुनाव में शाम 5:00 बजे चुनावी शोरगुल थमने के बाद प्रचार-प्रसार पूरी तरह से बंद हो गया है। मतदान के 36 घंटे पूर्व मैनेजमेंट और फील्डिंग को लेकर सभी प्रत्याशी भीड़ गए हैं। राजनीतिक सूत्रों की माने तो कहीं ना कहीं भाजपा और कांग्रेस पर निर्दलीय प्रत्याशी थानेश्वरी राका नायक गिलास छाप भारी पड़ता दिख रहा है।
अपने जबरदस्त रणनीति के साथ सटीक मैनेजमेंट और तगड़ी फील्डिंग को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी की आगे रहने की चर्चा गर्म है वहीं कांग्रेस से सत्यभामा नायक, निर्दलीय बांसुरी छाप से सविता नायक और भाजपा से सीता नायक निरंतर जन संपर्क में है।
इसके पूर्व चुनाव में भी बरमकेला की जनता ने पूर्व में भी भाजपा और कांग्रेस को नकार कर निर्दलीय प्रत्याशी को जीता कर अपना विश्वास जता चुके हैं। वैसे तो चारों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर आंकी जा रही थी मगर सटीक मैनेजमेंट और फील्डिंग को लेकर निर्दलीय प्रत्याशी पर जनता जीत का भरोसा जाता रही है।
अब कौन से प्रत्याशी की जीत होगी और कौन प्रत्याशी हारेगा यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा है मगर बरमकेला की ताजा राजनीतिक जानकारी के अनुसार यहां का चुनाव रोचक और बड़ा ही रहस्यमय है यहां की जनता के मूड का ठिकाना नाप पाना हर किसी के बस की बात नहीं है।
अच्छे-अच्छे राष्ट्रीय पार्टी और उनसे जुड़े राजनीतिक पंडित के कयास जनता के मूड के आगे अब तक बौने साबित हुए हैं। बरमकेला नगर पंचायत की जनता कई प्रत्याशियों के पूरे कार्यकाल को भी देख चुकी है और अब उन्हें जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले योग्य प्रत्याशी की तलाश है जिस पर बरमकेला नगर पंचायत का भविष्य टिका होगा।