
राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया आदेश, चुनाव प्रक्रिया पूरी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो गए हैं। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता समाप्ति का आदेश जारी कर दिया है।
आयोग के आदेश के अनुसार, 20 जनवरी 2025 को नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। 15 फरवरी 2025 को नगरीय निकाय चुनावों के नतीजे घोषित होने के बाद नगरीय क्षेत्रों से आचार संहिता हटाई गई थी। अब 25 फरवरी 2025 को त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के परिणाम घोषित होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी आचार संहिता समाप्त कर दी गई है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव प्रक्रिया के सफल संचालन पर प्रदेश के मतदाताओं, जिला निर्वाचन अधिकारियों, रिटर्निंग अधिकारियों और निर्वाचन कार्य में शामिल सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।
यह चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष रूप से पूरी की गई, जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था को और मजबूती मिली है।