
किसानों के भुगतान और उठाव प्रक्रिया की समीक्षा
सारंगढ़-बिलाईगढ़, 28 जनवरी 2025 – खाद्य संचालक जितेंद्र कुमार शुक्ला ने जिले के सालर धान उपार्जन केंद्र का निरीक्षण कर महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, कुल कृषकों की संख्या, धान बेचने वाले किसानों की जानकारी, मिलरों को जारी डीओ और संग्रहण केंद्रों को जारी टीओ के तहत उठाव की स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान खाद्य संचालक ने धान खरीदी प्रक्रिया, किसानों को भुगतान, और धान उठाव की प्रगति पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि किसानों को समय पर भुगतान हो और शेष रकबे की समर्पण प्रक्रिया को सुचारू रूप से पूरा किया जाए।
इस अवसर पर खाद्य अधिकारी चितरंजन सिंह और मार्कफेड अधिकारी शीतल कुमार भोई सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। खाद्य संचालक ने अधिकारियों को किसानों के हित में पूरी पारदर्शिता और तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया।