सारंगढ़ में समाज कल्याण विभाग का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को मिला लाभ

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 1 मार्च 2025: समाज कल्याण विभाग द्वारा शनिवार को जनपद पंचायत सारंगढ़ परिसर में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष आंकलन सह परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंदों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराना था।
विशेषज्ञों ने किया परीक्षण, जल्द मिलेगा सहायता उपकरण
भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), जबलपुर के विशेषज्ञ दल ने शिविर में दिव्यांगजनों और वरिष्ठजनों का विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया। परीक्षण के आधार पर चिन्हित लाभार्थियों को भारत सरकार की एडिप योजना एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए आगामी दिनों में वितरण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
शिविर में मिली ये सुविधाएं
शिविर में दिव्यांगजनों को निःशुल्क बस पास, कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण एवं पेंशन योजना के आवेदन फॉर्म उपलब्ध कराए गए।
अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर समाज कल्याण उप संचालक विनय तिवारी, जनपद पंचायत सारंगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राधेश्याम नायक, समाज शिक्षा संगठक सुरेश राठिया, सारंगढ़ विकासखंड चिकित्सा अधिकारी, करारोपण अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक दल, बीआरपी नीलम लकड़ा, नगर पालिका सारंगढ़ के रोशन यादव, तकनीकी सहायक अनिल कुर्रे, आनंद रात्रे, होरीलाल साहू सहित कई अधिकारी, कर्मचारी और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया और विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाया।