लंबित राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश: कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने की सख्त समीक्षा

राजस्व विभाग की बैठक में नामांतरण, सीमांकन, डायवर्सन जैसे मामलों की तहसीलवार समीक्षा, तय की प्राथमिकताएं
सख्त तेवर में दिखे कलेक्टर, लंबित मामलों को प्राथमिकता से निपटाने के निर्देश
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 12 जुलाई 2025। कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित राजस्व विभाग की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में लंबित राजस्व प्रकरणों को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समय सीमा से बाहर चल रहे 1 से 3 वर्ष तक के सभी प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित किया जाए। बैठक में अविवादित एवं विवादित नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, भू-अर्जन, डायवर्सन, वृक्ष कटाई और बी-121 जैसे मामलों की तहसीलवार प्रगति की गहन समीक्षा की गई।
भू-अर्जन के बाद अवार्ड वितरण और रिकॉर्ड दुरुस्ती पर दिया गया विशेष जोर
कलेक्टर ने कहा कि भू-अर्जन के मामलों में अवार्ड पारित होने के पश्चात मुआवजा राशि का वितरण शीघ्र किया जाए, और संबंधित अभिलेखों की दुरुस्ती कार्यवाही में कोई लापरवाही न हो।
न्यायालयीन कार्यों में लाएं अनुशासन, हर सप्ताह तीन दिन सुनवाई अनिवार्य
सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देशित किया गया कि सप्ताह में कम-से-कम तीन दिन न्यायालयीन कार्यवाही लें और सुनवाई की तिथि, समय व स्थान की सूचना न्यायालय परिसर के सूचना पटल में प्रदर्शित हो। राजस्व मामलों में अधिकतम दो पेशी ही दें और पक्षकारों को अनावश्यक रूप से कोर्ट के चक्कर न काटने पड़ें।
आपदा राहत और प्रमाण पत्र अभियान में भी तेजी लाने के निर्देश
बरसात और अतिवृष्टि को ध्यान में रखते हुए आपदा राहत (RBC 6(4)) के अंतर्गत प्रकरणों को प्राथमिकता से निराकृत करने की बात कही गई। साथ ही विद्यालयों में विशेष अभियान चलाकर विद्यार्थियों के जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र बनवाने पर भी जोर दिया गया।
धान खरीदी से पहले किसानों का डिजिटल पंजीयन प्राथमिकता में
कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने आगामी धान खरीदी सीजन को देखते हुए किसानों के एग्रीस्टेक पंजीयन बढ़ाने की जरूरत बताई और कहा कि पटवारी अपने हल्के क्षेत्रों में नियमित रूप से जाएं। उनके दौरे की तिथि और समय ग्राम पंचायत के सूचना पटल पर प्रदर्शित होना अनिवार्य होगा।
बैठक में मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी
इस अहम बैठक में अपर कलेक्टर एस.के. टंडन, प्रकाश सर्वे, एसडीएम प्रखर चंद्राकर, वर्षा बंसल, डिप्टी कलेक्टर अनिकेत साहू सहित सभी तहसीलदार उपस्थित थे।