CHHATTISGARH

नहीं रहे कुलदीप सिंह आहूजा

Advertisement
Advertisement
Advertisement

सारंगढ़ । नगर के विख्यात समाजसेवी , राजनीतिक कैरियर की शुरुआत शिवसेना से करने वाले, यारों की यार कुलदीप सिंह आहूजा का  निधन हार्ट अटैक से हो गया । सुबह 8 बजे तक अपने परिवार के साथ अपनी बेटियों के बच्चों के साथ खेल रहे थे तदुपरांत बस स्टैंड अपने प्रतिष्ठान खोलने के लिए गए । नाश्ता के लिए जब घर वापस आए तब घर में उनको अटैक आया और तत्काल उनके सहयोगी साथियों के द्वारा बिलासपुर ले जाया गया , जहां उनकी मौत हो गई ।

कुलदीप सिंह आहूजा जिन की दो पुत्रियां है दोनों का विवाह हो चुका है । आहूजा जी अपने हंसते खेलते परिवार को रोता बिलखता छोड़ महामौन में विलीन हो गए । अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सोनू छाबड़ा ने बताया कि कुलदीप आहूजा के चले जाने से जो स्थान रिक्त हुआ है , उसे कतई ही भरा नहीं जा सकता वे जिंदा दिल इंसान थे और साथ ही साथ शहर के माने हुए समाजसेवी थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button