CHHATTISGARH

बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 7 अक्टूबर  2024/ राज्य शासन द्वारा विधि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य और महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने, प्रोत्साहित करने और मान्यता देकर उनकी विशेष पहयान बनाने के उद्देश्य से राज्य स्तरीय “बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान” वर्ष 2022-23 एवं वर्ष 2023-24 देने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में सम्मान के लिये दो व्यक्तियों का चयन किया जायेगा, जिन्हे पुरस्कार स्वरूप राशि रूपये 1-1 लाख (एक-एक लाख रूपये) प्रति व्यक्ति नगद सम्मान तथा प्रतीक चिन्ह से युक्त पट्टिका प्रशस्ति पत्र के साथ दी जायेगी।

इस सम्मान हेतु विधि के क्षेत्र में उत्कृष्ट और महत्त्वपूर्ण कार्य करने वाले व्यक्तियों से अंतिम तिथि 08.10.2024 तक विहित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किया है। इस सम्मान हेतु सभी आवेदन पत्र निर्धारित तिथि 08.10.2024 तक प्रमुख सचिव, छग शासन, विधि और विधायी कार्य विभाग, मंत्रालय, कैपिटल काम्पलेक्स, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर (छ०ग०) पिन कोड नम्बर 492002 को प्राप्त हो जाना चाहिए। अतः आवेदक, सीधे प्रमुख सचिव के उक्त पते पर व्यक्तिशः अथवा डाक द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। डाक से भेजे गये पत्र के विलंब से प्राप्त होने पर विभाग जिम्मेदार नहीं होगा तथा निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्र पर विचार नही किया जायेगा।

पत्र में व्यक्ति का पूर्ण परिचय, विधि के क्षेत्र में अभिनव प्रयत्नों के लिये किये गये उत्कृष्ट कार्यों की सप्रमाण विस्तृत जानकारी, यदि कोई अन्य पुरस्कार प्राप्त किया हो तो उसका विवरण, विधि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य तथा इसके सैद्धान्तिक पक्ष के विषय में प्रकाशित साहित्य की फोटो प्रति (सत्यापित), विधि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के संबंध में प्रख्यात पत्र/पत्रिकाओं/ग्रंथ के माध्यम से उपलब्ध साहित्य, बयन होने की दशा में सम्मान ग्रहण करने के बारे में व्यक्ति की लिखित सहमति, आवेदक द्वारा, प्रस्तुत जानकारी तथा दस्तावेज (पत्र, प्रमाण पत्र, कतरन, प्रतिवेदन स आदि) के सही और वास्तविक होने की घोषणा पत्र प्रस्तुत करना आवश्यक है।

इस सम्मान हेतु प्राप्त समस्त आवेदनों के संबंध में निर्णायक मंडल द्वारा निर्णय लिया जायेगा, निर्णायक मंडल का निर्णय अंतिम होगा। निर्णायक मंडल के सदस्य एवं उसके परिवार के व्यक्ति उरा वर्ष के सम्मान के लिये आवेदन करने के लिये अनर्हित होगें, जिस वर्ष के लिये वे निर्णायक मंडल के सदस्य नियुक्त किये गये है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button