
राज्य सलाहकार मोनिका सिंह ने बिलाईगढ़ ब्लॉक के गांवों में स्वच्छता कार्यों का किया निरीक्षण
सारंगढ़-बिलाईगढ़: स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की राज्य सलाहकार मोनिका सिंह ने बुधवार को बिलाईगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत खजरी, जुनवानी, रोहिना, भिनोदा और सेमरिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेग्रीगेशन शेड, सामुदायिक शौचालय, प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट और फीकल स्लज मैनेजमेंट यूनिट का गहन निरीक्षण किया।
राज्य सलाहकार ने स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए स्वच्छग्राही समूह के सदस्यों के साथ सूखा और गीला कचरा अलग-अलग करने की प्रक्रिया पर चर्चा की और जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया।
निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत बिलाईगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, ग्रामीणजन और स्वच्छ भारत मिशन की टीम मौजूद रही।