NATIONAL

यूपी में आखिरी राउंड का ‘क्रांतिकारी’ प्रचार, सीएम योगी VS अखिलेश यादव, एक दूसरे पर जमकर चला रहे जुबानी तीर

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

यूपी में अब सातवें और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा. उससे पहले पक्ष और विपक्ष एक दूसरे के खिलाफ जमकर जुबानी तीर चला रहे हैं.

पूर्वांचल के मैदान में अब आर-पार की गर्जना सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. 1 जून को पूर्वांचल की जिन 13 सीटों पर चुनाव है प्रचार में तीन दिन बाकी हैं लेकिन आखिरी दांव चलने में देर नहीं की जा रही है. एक भी दांव बाकी नहीं जो सियासतदान आजमा नहीं रहे हैं.

कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए विरोधियों की हार की भविष्यवाणी भी डंके की चोट पर की जा रही. गाजीपुर में अखिलेश ने भी तेवर दिखाए. हर सभा में इसी तरह अपनी जीत का ऐलान किया जा रहा है. विरोधियों को धूल धूसरित करने के दावे किए जा रहे हैं.

सीएम योगी जहां तब और अब के हालात का मतलब समझा रहे तो अखिलेश बीजेपी को घबराई हुई पार्टी करार दे रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी जिन माफियाओं के सामने नाक रगड़ती थी,

उन माफियाओं को मिट्टी में मिलाकर पूर्व विधायक स्वर्गीय कृष्णानंद राय और स्वर्गीय अवधेश राय को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है. सीएम ने कहा कि हमने तो शुरुआत कर दी है जितने भी बड़े माफिया थे, उनकी अवैध संपत्ति को वापस ले रहे हैं और वहां पर गरीबों के लिए आवास बन रहे हैं.

पीएम मोदी के बयान पर बोले अखिलेश
पीएम मोदी के शहजादे वाले डबल अटैक पर भी कम गरमा गरमी नहीं है. पीएम के इस बयान पर अखिलेश ने पत्रकारों से कहा कि ‘क्या कहते हैं कि दो शहजादे वोट मांगने निकले हैं हम उन्हें कहना चाहते हैं जो हम लोगों को शहजादे बोल रहे हैं. इस बार हम दोनों शहजादे मिलकर शह तो दे ही रहे हैं आपको लेकिन जब वोट पड़ेगा तो आप भी मात इन लोगों से ही खाओगे.

सपा प्रमुख ने कहा कि कहीं सरकार नहीं बनने जा रही और जब से चुनाव उत्तर प्रदेश का बदला है, जब से उत्तर प्रदेश मेंं गठबंधन ने बढ़त पाई है.ये हमारे और कांग्रेस पार्टी से घबरा गए है. अखिलेश ने कहा कि जो सत्ता में हैं वो जान गए हैं कि उनकी सरकार नहीं बनने जा रही. वो स्वीकार कर चुके हैं कि 4 जून के बाद सरकार नहीं बनने जा रही उनकी भाषा बदल गई व्यवहार बदल गया है.

केशव बोले- इटली चले जाएंगे राहुल
उधर, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ⁠चुनाव होते ही राहुल नानी के पास इटली और अखिलेश यादव विदेश का टिकट कटवाने वाले हैं. बता दें 28 मई को वाराणसी में राहुल गांधी और अखिलेश य़ादव की साझा सभा है.दोनों नेता इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय के समर्थन में सभा करेंगे जिसके बाद माहौल की तपिश और बढ़ेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button