वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका का किया सूपड़ा साफ, तीसरे टी20 में 8 विकेट से हराया
पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने महज 13.5 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया.
वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को हरा दिया है. वान डुर डुसैन की कप्तानी वाली साउथ अफ्रीकी टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह वेस्टइंडीज ने 3 टी20 मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका को 3-0 से हरा दिया.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 167 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने महज 13.5 ओवर में 2 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया.
वेस्टइंडीज ने पहले टी20 में साउथ अफ्रीका को 28 रनों से हराया था. इसके बाद दूसरे टी20 में साउथ अफ्रीकी टीम 16 रनों से हारी. वहीं, अब वेस्टइंडीज ने तीसरे टी20 में साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया. बहरहाल, इस तरह वेस्टइंडीज ने 3 टी20 मैचों की सीरीज में साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ कर दिया है.
साउथ अफ्रीकी वान डुर डुसैन चमके, लेकिन
तीसरे टी20 की बात करें तो साउथ अफ्रीकी कप्तान वान डुर डुसैन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रनों का स्कोर बनाया. साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान वान डुर डुसैन ने सबसे ज्यादा 31 गेंदों पर 51 रन बनाए.
वियान मुल्डर ने 28 गेंदों पर 36 रनों का योगदान दिया. लेकिन इसके अलावा अधिकतर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने निराश किया. वेस्टइंडीज के लिए औबेड मैकॉय ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. शेमर जोसेफ और गुडाकेश मोटी को 2-2 कामयाबी मिली.
वेस्टइंडीज के तूफान में उड़ी साउथ अफ्रीकी टीम
साउथ अफ्रीका के 163 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत अच्छी रही. वेस्टइंडीज के ओपनर ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 92 रन जोड़े. ब्रैंडन किंग 28 गेंदों पर 44 रन बनाकर पवैलियन लौटे.
वहीं, जॉनसन चार्ल्स ने 26 गेंदों पर 69 रनों का योगदान दिया. काइली मेयर्स 23 गेंदों पर 36 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. इस तरह साउथ अफ्रीका ने महज 13.5 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया.