छत्तीसगढ़ ₹2000 करोड़ शराब घोटाले में बड़ी कार्रवाई, फरार आरोपी पप्पू बंसल गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित ₹2000 करोड़ के शराब घोटाले में जांच एजेंसियों ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) और ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा) की संयुक्त टीम ने गुरुवार को घोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक पप्पू बंसल को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, वह इलाज के लिए अस्पताल जा रहे थे, तभी एजेंसियों ने घेराबंदी कर उन्हें रास्ते में ही पकड़ लिया।
सूत्रों के मुताबिक, पप्पू बंसल लंबे समय से फरार थे और जांच से बचते फिर रहे थे। उनकी गिरफ्तारी को एजेंसियां बड़ी उपलब्धि मान रही हैं। अब उन्हें रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा, जहां रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी।
इससे पहले इसी मामले में दिल्ली से शराब कारोबारी विजय भाटिया को भी गिरफ्तार किया गया था। भाटिया पर पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) और विदेशी मुद्रा अधिनियम के तहत भी मामले दर्ज हैं। वह फिलहाल रिमांड पर है और उससे पूछताछ जारी है।
पप्पू बंसल की गिरफ्तारी से अब घोटाले की परतें और खुलने की उम्मीद जताई जा रही है। जांच एजेंसियों का मानना है कि पूछताछ के दौरान कई और प्रभावशाली नाम सामने आ सकते हैं।
जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, एजेंसियां तेजी से शिकंजा कस रही हैं और आने वाले दिनों में और भी बड़ी गिरफ्तारियां संभव मानी जा रही हैं।