रायपुर के कुटेशर गांव में फोम फैक्ट्री में भीषण आग, 18 वर्षीय कर्मचारी की मौत

रायपुर से सटे मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के कुटेशर गांव में शुक्रवार रात एक गद्दा और फोम बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस भयानक हादसे में पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई और एक 18 वर्षीय कर्मचारी की जिंदा जलकर मौत हो गई।
यह घटना रात करीब 8 बजे की है, जब फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। ज्वलनशील सामग्री होने के कारण आग तेजी से पूरी इमारत में फैल गई। फैक्ट्री के भीतर मौजूद अन्य मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन धमतरी निवासी त्रिलोचन ध्रुव (18 वर्ष) नामक कर्मचारी आग की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई।
सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, तब तक त्रिलोचन ध्रुव की मौत हो चुकी थी। मंदिर हसौद थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य में जुट गई। कुछ अन्य मजदूरों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।
पुलिस ने जले हुए शव के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का संभावित कारण माना जा रहा है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि विस्तृत जांच के बाद ही हो पाएगी।