किसानों को नहीं मिल रही खाद, जनपद सभापति विजय विक्की पटेल ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सोसायटी में डीएपी खाद की कमी पर उठाए सवाल, कालाबाजारी पर जताई चिंता
सारंगढ़। क्षेत्र के किसान इन दिनों खेती-किसानी में जुट गए हैं, लेकिन उन्हें सबसे बड़ी समस्या खाद की मिल रही है। प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (सोसायटी) में डीएपी खाद की भारी कमी के कारण किसान परेशान हैं। इसी को लेकर जनपद पंचायत सारंगढ़ के क्षेत्र क्रमांक 24 से सदस्य और वन, राजस्व एवं पर्यावरण विभाग के सभापति विजय विक्की पटेल ने शुक्रवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उठाए गए प्रमुख मुद्दे
जनपद सभापति ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि प्रदेश में मानसून की शुरुआत के साथ ही खेती-किसानी का काम जोरों पर है। किसान खेतों के साथ-साथ खाद लेने सोसायटी पहुंच रहे हैं, लेकिन वहां डीएपी खाद नहीं मिल रही है। वहीं, बाजार में यही खाद ₹1300 की जगह ₹1700 से ₹1800 प्रति बोरी में बेची जा रही है। इससे स्पष्ट है कि कालाबाजारी हो रही है, जो शासन की छवि पर भी सवाल खड़े कर रही है।
किसानों को मजबूरी में महंगा खाद खरीदना पड़ रहा
सोसायटी में खाद की अनुपलब्धता के चलते किसान महंगे दामों पर निजी दुकानों से खाद खरीदने को मजबूर हैं। यह न केवल आर्थिक शोषण है, बल्कि कृषि कार्यों में बाधा भी है। विजय विक्की पटेल ने प्रशासन से आग्रह किया है कि किसानों के हित में डीएपी खाद की पर्याप्त आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित की जाए।
जनसेवा में लगातार सक्रिय हैं विजय विक्की पटेल
विजय विक्की पटेल लगातार क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर सक्रिय हैं। किसानों, युवाओं और ग्रामीणों की समस्याओं को वे समय-समय पर शासन-प्रशासन के समक्ष उठाते रहते हैं। उनकी सक्रियता को लेकर क्षेत्रवासियों में संतोष और विश्वास का माहौल है।
ज्ञापन सौंपने के दौरान ये लोग रहे उपस्थित
ज्ञापन सौंपते समय ग्राम पंचायत बैगीनडीह के सरपंच जितेन्द्र पटेल, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष अंकित पटेल और दुर्गेश पटेल भी मौजूद थे।