छत्तीसगढ़ में मानसून ने पकड़ी रफ्तार, रायपुर समेत कई जिलों में झमाझम बारिश — चार दिन का अलर्ट जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने पूरी तरह दस्तक दे दी है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है। सोमवार सुबह से ही राजधानी में घने बादलों की चादर छाई रही, और रुक-रुककर तेज बारिश होती रही।
राज्य के अधिकांश हिस्सों में रविवार और सोमवार को मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले चार दिनों तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट: मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर, दुर्ग, भिलाई, अभनपुर, बलौदाबाजार, भाटापारा, बिलासपुर, दंतेवाड़ा और बस्तर सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही अगले 24 घंटे के भीतर प्रदेश के कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में 30 जून से मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है। पिछले दो दिनों में तापमान में 1 से 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे मौसम और भी सुहावना हो गया है।
तेज आंधी-तूफान और रुक-रुककर बारिश का दौर रहेगा जारी, जिससे जनजीवन पर असर पड़ सकता है। लोगों को सतर्क रहने और मौसम अपडेट पर नज़र बनाए रखने की सलाह दी गई है।