
चयनित छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति, शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षा विभाग की सराहनीय कदम
सारंगढ़ बिलाईगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में केंद्र शासन से आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज की परीक्षा में जिले भर से 500 से भी अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुई है, जो उक्त परीक्षा को सारंगढ़ और भटगांव सेंटर में दे रहे हैं। जिला शिक्षा अधिकारी एल पी पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा छेत्र में छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने की दिशा में स्कूलों के छात्रों को जानकारी दी गई प्रेरित किया गया जिसके परिणाम स्वरूप सारंगढ़ शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 302 और भटगांव में लगभग 281 छात्र-छात्राएं उक्त परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
इस परीक्षा के माध्यम से न केवल छात्र-छात्राओं में शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धता और जानकारियां और परीक्षा के माध्यम से उनके कॉन्फिडेंस लेवल का बढ़ना निहित है वही चयनित छात्रों को छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी जो उनके आर्थिक शिक्षा स्तर को भी मजबूत बनाएगा। सभी छात्र-छात्राओं को बधाई और आने वाली पीढ़ी को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज की तैयारी के लिए सजग करने की दिशा में कार्य होगा।