
विकसित किया कोविड-19 की गंभीरता का अनुमान लगाने वाला बायोमार्कर किट
रायपुर । देश में स्वास्थ्य अनुसंधान को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय, रायपुर में स्थित मल्टी-डिसिप्लिनरी रिसर्च यूनिट (एमआरयू) के वैज्ञानिकों की टीम ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। टीम ने एक ऐसा बायोमार्कर किट (Prognostic Biomarker Kit) विकसित किया है, जो कोविड-19 संक्रमण की गंभीरता का प्रारंभिक चरण में ही सटीक अनुमान लगा सकता है। इस शोध के परिणाम हाल ही में प्रतिष्ठित विज्ञान पत्रिका साइंटिफिक रिपोर्ट्स में प्रकाशित हुए हैं, जो नेचर प्रकाशन समूह के तहत प्रकाशित होती है।
महामारी के दौरान अहम खोज
महामारी की शुरुआत में, जब देशभर के वैज्ञानिक कोविड-19 डायग्नोस्टिक किट पर काम कर रहे थे, एमआरयू के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जगन्नाथ पाल और उनकी टीम ने इस महामारी के प्रबंधन के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दे की दिशा में काम शुरू किया। इस किट के माध्यम से शुरुआती चरण में ही यह अनुमान लगाया जा सकता है कि किस मरीज को गंभीर इलाज की आवश्यकता होगी, जिससे संसाधनों का सही उपयोग हो सकेगा।