
“प्रखरआवाज@न्यूज”
सारंगढ़ न्यूज़/ नपा अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे ने सरकार के 2023 के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा कि – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट से छत्तीसगढ़ पूरे देश में मॉडल के रूप में स्थापित होगा यह बजट ऐतिहासिक, दूरगामी एवं गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना है। यह बजट शत- प्रतिशत उक्त परि कल्पना को पूर्ण करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने लगातार पांचवी बार ऐतिहासिक सर्वहारा वर्ग पर केन्द्रित बजट प्रस्तुत किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बतौर वित्त मंत्री बजट में युवाओं को प्रति माह 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा से युवाओं को अपने भविष्य निर्माण में सहायता मिलेगी । पत्रकारों को आवास हेतु ऋण देने की घोषणा की है जो बेहद महत्वपूर्ण है।