CHHATTISGARH
नक्सलियों के मंसूबों पर फिरा पानी, जवानों ने 10 किलो का आईईडी बरामद कर किया निष्क्रिय
आईईडी को बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा सतर्कता पूर्वक मौके पर निष्क्रिय कर दिया। पुलिस के मुताबिक आईईडी कमांड स्विच सिस्टम से लगाया गया था। सुरक्षाबलों की सतर्कता और सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई।
बीजापुर में कुटरू डीआरजी और बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा डी-माइनिंग के दौरान कुटरू बेदरे मार्ग पर अम्बेली नाला के आगे पाइप वाले पुल पर नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया 10 किलो का आईईडी बरामद किया गया है।
आईईडी को बीडीएस बीजापुर की टीम द्वारा सतर्कता पूर्वक मौके पर निष्क्रिय कर दिया। पुलिस के मुताबिक आईईडी कमांड स्विच सिस्टम से लगाया गया था। सुरक्षाबलों की सतर्कता और सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई।