
बरमकेला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 17 फरवरी को निर्वाचित 96 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं पंचों को कार्यभार सौंपने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को बरमकेला विकासखंड की विभिन्न पंचायतों में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किए गए, जहां विधिवत रूप से नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
ग्राम पंचायत खोरिगांव में पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सरपंच तिलक नायक को पंचायत सचिव गिरजानंद पटेल ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर पूर्व सरपंच और पंचों को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई, जहां उन्हें साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
गांव के विकास के लिए प्रतिबद्धता
शपथ ग्रहण के बाद सरपंच तिलक नायक ने कहा कि गांव में मूलभूत सुविधाओं को सुलभ कराने और शासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा, ताकि गांव में उन्नति के नए आयाम स्थापित किए जा सकें।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि प्रत्येक हितग्राही को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने, ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने और पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर पंचायत सचिव गिरजानंद पटेल, रोजगार सहायक, वरिष्ठ नागरिकों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।