“श्रीराम महिला कॉलेज का एनएसएस शिविर ग्राम छातादेई में हुआ संपन्न”
हरिशंकर चौहान जिला नोडल अधिकारी ने छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं सरपंच विक्की पटेल ने भेंट किया साल
मंच पर अरुण मालाकार, पुरुषोत्तम साहू, गोल्डी नायक, महेंद्र केजरीवाल, विनोद भारद्वाज, विक्की पटेल, राजू चौहान रहे आसीन
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ वनांचल क्षेत्र से लगे ग्राम छातादेई मे श्रीराम महिला कॉलेज द्वारा आयोजित एनएसएस शिविर का गरिमामयी माहौल में भव्य समापन हुआ। उक्त अवसर पर जिला पंचायत के नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान ने छात्राओं को उद्बोधित करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तो सरपंच विक्की पटेल ने साल और श्रीफल भेंट किया। मंच पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार, पुरुषोत्तम साहू पूर्व गौ सेवा आयोग सदस्य, शासकीय कॉलेज आइक्यूएसी समिति के सदस्य द्वय गोल्डी नायक संपादक एवं महेंद्र केजरीवाल समाजसेवी, विनोद भारद्वाज जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, विक्की विजय विक्की पटेल सरपंच, भाजपा नेता संतोष चौहान पूर्व सरपंच, हेमंत चंद्र, मयंक पटेल रमेश सर आसीन रहे।
महाविद्यालय स्टाफ और छात्राओं ने गाजे बाजे के साथ अतिथियों का भव्य स्वागत किया, अतिथियों ने मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सर्वप्रथम nss प्रभारी सहसराम साहू ने सात दिवसीय शिविर में छात्राओं द्वारा किए गए रचनात्मक कार्यों और ग्रामीण के बीच जन जागरूकता के कर्यों सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन की विस्तृत जानकारी दी गई।
जिला नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान ने सभी का अभिवादन करते हुए कहा की ग्राम छातादेई से मेरा बहुत पुराना संबंध रहा है, सन 81 से 82 में मैं कक्षा दूसरी और तीसरी यहां के स्कूल में पड़ा नरगीखोल गांव में मेरे पिताजी नाका हुआ करते थे, राष्ट्रीय सेवा योजना में हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और देश के प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन का स्वप्न देखा, यह स्वच्छता सेवा कार्य को हमें मिलकर पूरा करना है।
आज राष्ट्रीय शौचालय दिवस के अवसर पर लगभग पूरे गांव में शौचालय बन चुके हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना से आपके व्यक्तित्व का विकास होता है और किसी भी कॉम्पटीशन परीक्षा में आपकी तैयारी में आत्म बल मिलता है आप अनुशासित बनते है। जिला प्रशासन के कार्यक्रमों में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं का भी सहयोग रहता है, अंत में उन्होंने माता-पिता की सेवा को दर्शाते हुए चार पंक्तियों का सुंदर वंदन गायन कर सभी को मंत्रम मुग्ध किया।
जनपद सदस्य अरुण मालाकार ने कहा की छात्र जीवन से हम नस एन से से से जुड़े रहे 15 दिन 1 महीने तक का शिविर अटेंड किया राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों के भविष्य का निर्माण करती है साथ ही उन्हें अनुशासित बनाती है आप बच्चे जन जागरूकता का कार्य करते हैं, आने वाले समय में आप बड़े अधिकारी आईएएस आईपीएस एक सच्चे जनप्रतिनिधि जैसे पदों में पहुंचेंगे और इस शिविर में ली गई शिक्षा आपके भविष्य में बहुत काम आएगी।
पूर्व गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरुषोत्तम साहू जी ने कहा कि आज इस शिविर के माध्यम से ग्राम पंचायत छाता डी में छात्रों के द्वारा कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं सभी छात्र और आयोजन करता बधाई के पात्र हैं।
आईक्यूएसी समिति शासकीय कॉलेज के सदस्य व प्रेस संपादक गोल्डी नायक जिला अध्यक्ष श्रमजीवी पत्रकार संघ ने कहा राष्ट्रीय सेवा योजना आपमें सामुदायिक चरित्र और सेवा भाव का निर्माण करती है। 7 दिनों तक जो आपने रचनात्मक कार्य किए हैं वह आगे काम आएंगे और इस शिविर के माध्यम से आपका मनोबल आत्मविश्वास बढ़ेगा। कॉलेज के 1000 छात्रों में आप शिविर में आए छात्र एक अलग ऊर्जा के साथ अलग पहचान में देखोगे। nss का जो थीम है आदर्श वाक्य “मैं नहीं बल्कि आप” जो समाज के लिए सेवा कार्य करने की प्रेरणा देता है। पर्दे के पीछे आपको आगे बढ़ाने में लगे आपके पालक और गुरुजन सभी को बधाई।
समाजसेवी महेंद्र केजरीवाल ने कहा यह शिविर पूरी तरह से सफल है और इस शिविर के आयोजनकर्ता महाविद्यालय स्टाफ और बच्चों को बहुत बधाई साथ ही इन बच्चों के माता-पिता जिन्होंने 7 दिनों तक अपने बच्चों को दूर अंचल के गांव में छोड़ा उन्हें भी बधाई और नमन है। शिविर के माध्यम से आप शिक्षा के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ो और खूब पढ़ो।
जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि विनोद भारद्वाज जी ने कहा कि शिविर में निरंतर आने का अवसर मिला छात्राएं प्रतिदिन अलग-अलग टास्क के अनुसार ग्रामीणों के बीच जन जागरूकता का संदेश देते कई रचनात्मक कार्य किए। भविष्य में आप सभी को इसका लाभ मिलेगा।
गांव के सरपंच विजय विक्की पटेल ने सभी अतिथियों का अभिवादन करते हुए कहा कि ग्राम छातादेई के ग्रामीण जन खुश हैं छात्राओं के द्वारा गांव की साफ सफाई शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में जन जागरूकता जैसे कई कार्य किए गए हैं 129 पंचायत में महाविद्यालय ने हमारे ग्राम का चयन कर पूरे ग्राम वासियों को गौरवान्वित किया है। श्रीराम महिला कॉलेज के संचालक और सभी स्टाफ एवं छात्राओं को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
अंत में महाविद्यालय के शिक्षक कमलकांत यादव ने आगंतुक अतिथियों उपस्थित ग्रामीण जन महाविद्यालय स्टाफ और छात्राओं का तहे दिल से आभार प्रदर्शन कर सभी छात्राओं को अतिथियों के हाथ से प्रशस्ति पत्र और शाल श्रीफल भेंट किया।
उक्त अवसर पर संस्था संचालक श्रीमति प्रियंका सिंह, रमेश ठाकुर सर, अनिता सिंह, रमेश कवर सर, धनेश्वरी पटेल, प्रभा सिंह, सहस राम साहू, कमल कांत यादव, पूजा सिंह, कमलेश, संजय, अमित सर, निराला सर, रश्मि पटेल, प्रिया, मीना मैडम, भारती मैडम, अनिकेत सर, छात्रा ज्योति, अमीषा, अन्नपूर्णा, तरूणी, गोमती आदि मौजूद रहे।