
जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम मदनपुर में थ्रेसर मशीन से धान की मिसाई के दौरान आग लग गई। हादसे में किसान को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। 2 एकड़ की धान जलकर राख हो गई है। वहीं ट्रैक्टर इंजन भी जल गया है। घटना बलौदा थाना क्षेत्र की है।
किसान राजकुमार बिंझवार ने बताया कि शनिवार की दोपहर थ्रेसर मशीन से धान मिसाई कर रहे थे। इस बीच ट्रैक्टर के इंजन से निकली चिंगारी से धान में आग लगी है। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। वहीं खलिहान में रखे दो एकड़ धान की खरही जलकर राख हो गई है। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया।