CHHATTISGARHSARANGARH

बसंत को मिल गई ट्राईसाइकिल, अब फिर से शुरू करेंगे अपनी पढ़ाई

“प्रखरआवाज@न्यूज़”

सारंगढ़-बिलाईगढ़/ 21 नवम्बर 2022/ कलेक्टर डॉ.फरिहा आलम सिद्दकी के निर्देशन में आज बसंत को ट्राइसाइकिल प्रदान किया गया। बसंत जो 80 प्रतिशत दिव्यांग हैं, जिन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी, वे दस दिन पूर्व कलेक्टर के समक्ष ट्राइसाइकिल की मांग लेकर आए हुए थे। आज उन्हें समाज कल्याण विभाग द्वारा नई ट्राइसाइकिल प्रदान की गई। जनदर्शन के दौरान कलेक्टर से मिलने आए बसंत की खुशी का ठिकाना नहीं था, उन्होंने कलेक्टर को कहा कि वे दुगुने उत्साह से अब अपनी पढ़ाई शुरू करने वाले हैं। बसंत के पिता ने बताया कि बसंत को मस्कुलर डिस्ट्राफी (पेशीय अपक्षय) की समस्या है, इस कारण से पेशियों का विकास अवरूद्ध हो जाता है और भूख नहीं लगती है। उसके पिता ने कहा कि एक बार अगर बसंत की अच्छे से जाँच संभव हो जाती तो उनके लिए यह बहुत बड़ी मदद हो जाती। कलेक्टर डॉ. सिद्दकी ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग को बसंत के लिए आवश्यक जांच करने के निर्देश दिए। बसंत और उसके पिता ने पुन: कलेक्टर का आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button