
सारंगढ़ । की बिटिया कु. पलक देवांगन द्वारा शिव वंदना के साथ थाट, आमद, चक्करदार तोड़ा, तिहाई और चतुरंग सहित कत्थक नृत्य पर आधारित गीतों पर कत्थक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुती देकर अपने शहर, परिवार और समाज का नाम गौरवान्वित की है। कत्थक नृत्यांगना कु. पलक देवांगन सारंगढ़ अपने गुरू डॉ. प्रज्ञा सिंह सारंगढ़ के सान्निध्य एवं मार्गदर्शन में कत्थक नृत्य की बारीकियां सीख रही है। विभिन्न कत्थक फेस्टिवल कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं में एकल एवं समूह नृत्य में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रस्तुति हेतु सम्मानित हो चुकी है।
जिसमें इंटरनेशनल लेवल में नृत्य धरोहर फेस्टिवल प्रोग्राम रायपुर जनवरी 2024 में नृत्य विभूषण अवार्ड से सम्मानित तथा 04 नेशनल लेवल का फेस्टिवल प्रोग्राम प्रज्ञोत्सव प्रतियोगिता भिलाई अगस्त 2023, नृत्य धरोहर फेस्टिवल प्रोग्राम रायपुर जनवरी 24 में नृत्य विभूषण अवार्ड, कत्थक दिवस काहे बृजश्याम बिलासपुर जनवरी 2024, नादमंजरी प्रति. बिलासपुर में प्रथम एवं द्वितीय स्थान से सम्मानित हुई है। इसके अतिरिक्त समूह कत्थक में प्रज्ञोत्सव प्रति. भिलाई अगस्त 23 एवं नृत्य धरोहर फेस्टिवल प्रोग्राम रायपुर जनवरी 24 में भी प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी है।
माह अगस्त 2024 में नाद मंजरी 2024 कार्यक्रम में नृत्य गुरू पद्मश्री पंडित रामलाल बरेठ के करकमलों से कला अम्भिरा अवार्ड से सम्मानित है। पिता प्रीतम कुमार देवांगन नपा सारंगढ़ में कार्यरत कर्मचारी हैं तथा माता श्रीमती मंजूला देवांगन गृहणी है। वर्तमान में पलक देवांगन मोना माडर्न स्कूल सारंगढ़ में कक्षा बारहवी की छात्रा है। अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने गुरू डॉ. प्रज्ञा सिंह और अपने परिवार को देती है।