जिला पंचायत चुनाव प्रचार में भाजपा प्रत्याशी का सघन दौरा, बैजयंती नंदराम लहरे ने जामपाली समेत कई गांवों में किया जनसंपर्क, जनता से मांगा समर्थन

भाजपा की वरिष्ठ नेत्री और जिला पंचायत चुनाव प्रत्याशी बैजयंती नंदराम लहरे ने जामपाली, मचगोढ़ा, बड़े गंतुली और छोटे गंतुली सहित कई गांवों का दौरा कर जनता से समर्थन मांगा। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने बुजुर्गों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों से विकास कार्यों के लिए समर्थन की अपील की।
चुनावी प्रचार की शुरुआत उन्होंने ग्राम तिलाईदादर स्थित बाबा गुरु घासीदास जैतखाम में पूजा-अर्चना कर की। इससे पहले, बैजयंती लहरे ने ग्राम दहिदा, नवापारा, अंडोला और जशपुर में भी ताबड़तोड़ जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा नेत्री को ग्रामीणों का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिला। उन्होंने अपने पूर्व कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया और आगामी कार्ययोजनाओं की प्राथमिकताएं भी जनता के सामने रखीं। भाजपा कार्यकर्ता और उनके सहयोगी लगातार क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दौरा कर रहे हैं और जनता से जुड़ाव बना रहे हैं।