विधायक उत्तरी जांगड़े वरिष्ठ पत्रकार व जिलाध्यक्ष ने किया प्रखर आवाज पोर्टल न्यूज़ का विमोचन

प्रखर आवाज न्यूज़
सोशल मीडिया में त्वरित खबरों के प्रकाशन के लिए पोर्टल न्यूज़ बड़ा माध्यम – उत्तरी जांगड़े
सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनता तक त्वरित खबरों को पहुंचाना होगा प्रथम उद्देश्य – गोल्डी नायक
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ की लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्त्तरी गणपत जांगड़े ने आज अपने निवास में साप्ताहिक अखबार प्रखर आवाज के पोर्टल न्यूज़ का विमोचन किया। प्रखर आवाज के संपादक गोल्डी नायक जी के द्वारा खबर को लिंक बनाकर पोर्टल न्यूज़ के माध्यम से विधायक जी के द्वारा सोशल मीडिया में डाला गया। उक्त अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अब्बास अली सैफी जनपद पंचायत उपाध्यक्ष गणपत जांगड़े भी शामिल रहे। उन्होंने प्रखर आवाज के इस पोर्टल न्यूज़ के विमोचन पर गोल्डी नायक संपादक महोदय को शुभकामनाएं प्रेषित की वही जिला कांग्रेस कमेटी के ग्रामीण जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार सीपीएम कॉलेज के संचालक किरण जयसवाल श्रीमती सोनी अजय बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष। मंजू मालाकार जप अध्यक्ष जी शासकीय चिकित्सक अधिकारियों पार्षदों की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने प्रखर आवाज पोर्टल न्यूज़ का विमोचन किया और कहा कि हमारे आसपास की घटनाओं शासन के आवश्यक जानकारियों छोटे बड़े हर कार्यक्रमों की जानकारी के लिए आज पोर्टल न्यूज़ मीडिया का बड़ा माध्यम बन चुका है तात्कालिक खबरों के संकलन के लिए सोशल मीडिया की अब बड़ी ताकत बनता जा रहा है प्रखर आवाज अखबार के पोर्टल न्यूज़ के विमोचन अवसर पर मैं संपादक महोदय गोल्डी नायक और उनकी पूरी टीम को तथा जिलों और ब्लॉकों में उनके नियुक्त पत्रकार साथियों को स्वतंत्र निष्पक्ष खबरों के प्रकाशन करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। उक्त विमोचन अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी अजय बंजारे, जनपद अध्यक्ष श्रीमती मंजू मालाकार, पार्षद श्रीमती गीता थवाईत, श्रीमती शांति मालाकार, शुभम बाजपेई, श्रीमती कमला किशोर निराला, सरिता शंकर चंद्रा, किरण नंदू मल्होत्रा, कमल कांत निराला चाटू, सुनील यादव, राम प्रसाद यादव लंबू, दुर्गेश्वर स्वर्णकार, ब्लड मैन अभिषेक शर्मा, रामसिंह ठाकुर शाहजहां खान अरुण निषाद पत्रकार अधिकारीगण व वहां उपस्थित जन ने शुभकामनाएं दी।
