SARANGARH

लोकसभा चुनाव के बाद जनदर्शन प्रारंभ, कलेक्टर श्री धर्मेश साहू का आवेदनों के निराकरण के लिए निर्देश दिए

Advertisement
Advertisement
Advertisement

सारंगढ़-बिलाईगढ़, 10 जून 2024।  नागरिकों के समस्याओं, मांग आदि से जुड़े कलेक्टर जनदर्शन लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान स्थगित किया गया था, जिसे मतगणना के बाद पुनः सोमवार को प्रारंभ हो गया है।

कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने जिले के नागरिकों के जनदर्शन में मांग शिकायत सुनकर निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। जनदर्शन में 34 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें राजनीतिक प्रतिनिधियों ने पुल-पुलिया, छात्रावास, सीसी रोड निर्माण आदि कार्य से संबंधित मांग रखे। वहीं नागरिकों ने राशन कार्ड, पेंशन, पशुशेड निर्माण, मजदूरी भुगतान, बटांकन, रिकार्ड दुरूस्ती के आवेदन दिए। ग्रामीणों ने मारोदरहा बैगामुड़ा जलाशय के मरम्मत कार्य के लिए कलेक्टर से मांग किए, वहीं धनसीर के ग्रामीणों ने पटवारी राजेन्द्र धु्रव के विरूद्ध शिकायत किया है।

ग्राम कोसीर से जुड़े किसान गुहाराम बनज ने शिकायत किया है कि उनके अपेक्स बैंक खाता में अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी एन्ट्री कर 72 हजार 325 रूपए का आहरण किया है। ग्राम कुम्हारी के किसान रूप सिंह चन्द्रा ने गाताडीह सहकारी समिति में उनके नाम से फर्जी ऋण का शिकायत किया है। इसी प्रकार ग्राम गोपालभौना के ग्रामीण ने आयुक्त बिलासपुर संभाग के न्यायालय में प्रचलित प्रकरण के संबंध में अभिलेख रिकार्ड लिंक कोर्ट रायगढ़ भेजने के लिए आवेदन दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button