नगरीय निकाय में जनसमस्या पखवाड़ा का किया गया शुभारंभ, शिविर में प्राप्त हुए 26 आवेदन
सारंगढ़ । छग शासन के द्वारा नगरीय निकाय में जनसमस्या पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया । नपा परिषद सारंगढ़ द्वारा वार्ड क्र. 1 रानीसागर रंगमंच में जनसमस्या पखवाड़ा लगवाया गया । यह एक विशेष अभियान है जो अवधि को संदर्भित करता है जिसमें विशेष समुदाय , क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए विशेष प्रयास किए जाते हैं ।
यह अवधि आमतौर पर सरकारी संगठनों द्वारा आयोजित की जाती है । जिसका उद्देश्य विभिन्न सामाजिक, आर्थिक और प्रशासनिक समस्याओं का समाधान करना होता है यह बात मुख्य नपा अधिकारी राजेश पांडे ने कहीं । उन्होंने प्रेस को बताया कि – इस जन समस्या निवारण शिविर में 26 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 12 मांग के थे और 14 शिकायती आवेदन रही मौका स्थल पर 5 आवेदन निराकृत किए गए , शेष 21 आवेदन का निराकरण किया जाएगा ।
निराकृत में राशन कार्ड में नाम जोड़ना दो आवेदन, विद्युत सुधार कार्य दो आवेदन , सड़क नाली सफाई एक आवेदन जो निराकृत किए गए । शेष आवेदन महतारी वंदन दो, तहसील कार्यालय राजस्व, पीडब्लुडी आंगनवाड़ी, नाली निर्माण, रंगमंच, तालाब आदि के आवेदन 13थे जो अनिराकृत रहें ।