CHHATTISGARH

जिले में लोक निर्माण विभाग के प्रथम ई के रूप में पी एल पैंकरा ने संभाला पदभार

शासन प्रशासन के कार्यों का सही समय में उचित क्रियान्वयन हो की प्रथम प्राथमिकता – पी एल पैंकरा

सारंगढ़ बिलाईगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ लोक निर्माण विभाग जो आधा रायगढ़ जिला तो आधा बलौदा बाजार जिला के अधिकारियों के भरोसे संचालित हो रहा था और जिला मुख्यालय में महज एसडीओ के भरोसे विभागीय कार्य संचालित थे। जिला बनने के बाद दोनों जिलों के अधिकारियों के द्वारा नए जिले पर फोकस कम आंका जा रहा था। अब उस पर विराम लगते हुए जिला कलेक्टर की पहल पर नवीन जिला अधिकारी पी एल पैंकरा को पीडब्ल्यूडी ई के रूप में नियुक्त किया गया हैं। जिन्होंने रायपुर से आकर 5 जनवरी को अपना पदभार ग्रहण किया।

गौरतलब हो की इसके पूर्व विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों को बलौदाबाजार जिला तो वहीं रायगढ़ जिला जाकर अपना कार्य करवाना पड़ता था। छग शासन ने जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के लोक निर्माण विभाग हेतु उच्चाधिकारी का आदेश जारी कर दिया। इसी क्रम में नवपदस्थ ई पीएल पैंकरा ने पदभार ग्रहण कर प्रेस को बताया कि जिले के संवेदनशील कलेक्टर धर्मेश साहू के निर्देश पर अब जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में विकास कार्य को बल मिलेगा।

जिला के सरिया, सरसीवा, बरमकेला और बिलाईगढ़ में विश्राम गृह का निर्माण किया जाएगा। बरमकेला में पूर्व से बनी निरीक्षण कुटीर का अब दिन बहुरेगा वही सारंगढ़ में विश्रामगृह के अलावा अब सारंगढ़ में सर्किट हाउस का निर्माण भी शासन के आदेश पर की जाएगी। इस नए जिले में अधिकारियों के लिए आवासीय व्यवस्था को मजबूत बनाया जाएगा,

साथ ही साथ शासन के द्वारा जारी विभिन्न विकास कार्यों को गति देते हुए समय सीमा पर पूरा करवाया जाएगा। शासन प्रशासन के कार्यों का सही समय में गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन होगा।जिले की मुख्यालय से लगे सड़कों की मरम्मत जैसे आवश्यक कार्यों को गंभीरता से पूरा किया जाएगा। अभी दोनों जिलों से अथॉरिटी और अन्य कार्य संपादित करने होंगे जिससे पूर्ण आधिकारिक रूप से वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विभागीय कार्यों को मूर्त रूप दिया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button