NATIONAL

सिक्किम में बारिश ने मचाई तबाही, भूस्खलन के बाद बही सड़क, कई पर्यटक फंसे

Advertisement
Advertisement
Advertisement

सिक्किम के मंगन जिले में भी भारी बारिश हो रही है और यहां बारिश की वजह से सड़क बह जाने के कारण सैकड़ो पर्यटक फंस गए है।

गंगटोक : सिक्किम के कई इलाकों में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है और इस बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है। सिक्किम के मंगन जिले में भी भारी बारिश हो रही है और यहां बारिश की वजह से सड़क बह जाने के कारण सैकड़ो पर्यटक फंस गए है

खराब मौसम के कारण नहीं शुरू हुआ बचाव कार्य
चुंगथांग के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट किरण थाटल ने बताया कि, अगर मौसम सही रहा तो लोगों को निकालने की प्रक्रिया हवाई या सड़क मार्ग से की जाएगी। अब तक मौसम के कारण परिस्थितियां प्रतिकूल थीं। इसलिए पर्यटकों को निकालने का काम शुरू नहीं किया जा सका।

अधिकारी के अनुसार जिला प्रशासन फंसे हुए पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था कर रहा है। उन्हें लाचुंग शहर के अलग-अलग होटलों में ठहराया जाएगा। साथ ही बहुत कम कीमत पर खाना उपलब्ध कराया जाएगा।

अगर किसी भी पर्यटक को कई असुविधा होती है तो उन्हें लाचुंग पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए है। बता दें की भारी बारिश के चलते कई जगहों पर पर्यटकों के साथ -साथ यहां के निवासियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button