संसदीय सचिव चंद्र देव राय के मुख्य आतिथ्य में खेलभाटा मैदान में संपन्न होगा जिला स्तरीय युवा महोत्सव

“प्रखरआवाज@न्यूज़”
विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े, जिला कलेक्टर, जिला पुलिस कप्तान व अन्य अतिथि होंगे शामिल
सारंगढ़ न्यूज़/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला प्रशासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि माननीय श्री चंद्र देव राय जी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं विधायक बिलाईगढ़ तथा श्रीमती उत्तरी गणपत जी विधायक सारंगढ़ की अध्यक्षता में संपन्न होगा। उक्त कार्यक्रम में सांसद श्रीमती गोमती सा जी, श्री गुहाराम अजगल्ले जी, विधायक श्री प्रकाश नायक जी, आयोग के पदाधिकारी श्रीमती पदमा घनश्याम मनहर, पुरुषोत्तम साहू जी, शरद यादव जी, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, राकेश वर्मा, जनपद अध्यक्ष मंजू मालाकार, तारा अरुण शर्मा, भूमिका कथाकार, नगर पालिका अध्यक्ष सोनी बंजारे, नगर पंचायत अध्यक्ष हेमसागर नायक, स्वप्निल स्वर्णकार, सोनल भट्ट, नर्मदा अमित कौशिक के गरिमामय उपस्थिति में प्रातः 10:00 बजे 8 दिसंबर को खेल भाटा मैदान में आयोजित होगा। जिसमें जिला प्रशासन के अधिकारी जनप्रतिनिधि और प्रतिभागी बड़ी संख्या में शामिल होंगे। जिला प्रशासन ने गणमान्य जन से बड़ी संख्या में उपस्थिति की अपील की है।