विधायक उत्तरी जांगड़े ने सारंगढ़ आत्मानंद स्कूल में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का दिया संदेश

“प्रखरआवाज@न्यूज़”
सारंगढ़ न्यूज़/ हमर सुघ्घर स्कूल अभियान एवं शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर आज स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल सारंगढ़ में छेत्र की लोकप्रिय विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े शामिल हुई, जहां स्कूल परिसर की सफाई कर नव प्रवेशी बच्चों को पुस्तक वितरण किए और सारबिला अकादमी पहुंचकर निशुल्क कोचिंग कर रहे छात्र – छात्राओं से भेंट मुलाकात की व बधाई और शुभकामना देकर उज्जवल भविष्य की कामना किए। उन्होंने स्कूल सत्र के प्रथम दिन सभी पालकों से अपने बच्चो को प्रतिदिन स्कूल भेजने की अपील की और स्कूल प्रबंधन को स्कूल परिसर, कमरे बाथरूम मैदान को प्रतिदिन स्वच्छ रखने की बात कही। इस अवसर पर विधायक जी को एनसीसी के छात्र छात्राओं ने सलामी दी साथ में अनुविभागीय अधिकारी, प्राचार्य एवं स्वामी आत्मानंद विद्यालय के शिक्षक गण छात्र एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।