
सारंगढ़ । जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के ओबीसी महासभा अध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल ने बताया कि – राष्ट्रीय जनगणना 2021 के फॉर्मेट में ओबीसी के लिए कॉलम न.13 में पृथक से कोड न. निर्धारित कर जनगणना किए जाने एवं छत्तीसगढ़ में लंबित आरक्षण शीघ्र लागू करने की मांग को लेकर ओबीसी महासभा के जिलाध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल के नेतृत्व में सारंगढ़ कलेक्टर श्री धर्मेश साहू को ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन के दौरान जायसवाल समाज के जिला पदाधिकारी और ब्लॉक अध्यक्ष की उपस्थिति रही । जिलाध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल ने शासन प्रशासन से निवेदन किया है कि – आरक्षण की प्रक्रिया जल्द से जल्द लागू की जाए ।