CHHATTISGARH

सद्गुरु कबीर साहेब प्राकट्य दिवस समारोह का आयोजन आज कोसीर मे

Advertisement
Advertisement
Advertisement

कोसीर परिक्षेत्र महंत समाज की अगुवाई मे अगले वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे भक्ति भाव व हषॅ उल्लास के साथ पूरी धूमधाम से कोसीर मे सद्गुरु कबीर साहेब की प्राकट्य दिवस मनाया जायेगा मिली जानकारी के अनुसार कायॅक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है साज सजावट भी पूरी तरह से कर ली गई  है

आसपास अंचल के सभी समाज के लोगो को भारी संख्या मे उपस्थित होकर कायॅक्रम को सफल बनाने की अपील की है विदित हो कि उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि माननीय सारगढ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जागडे जी होगे वही विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला पंचायत सदस्य बैजनती नंद राम लहरे पूर्व विधायक कामदा जोलहे सुनिता विष्णु चन्द्रा जी होगे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कोसीर सरपंच लाभो राम लहरे एवं महंत समाज अध्यक्ष फुलदास महंत जी करेंगे
आपको बता दे कोसीर मे यह जयंती समारोह प्रति वर्ष बडे ही धूमधाम से मनाई जाती है

और इस बार भी पूरे हषॅ उमंग के साथ मनाया जायेगा सुबह से ही पूजा पाठ प्रारंभ कर दिया जायेगा उसके साथ ही साथ गीत संगीत भक्ति भाव चौका आरती होगा और इसी के साथ नवनिर्मित कोसीर मे कबीर सामुदायिक भवन की फीता काटकर शुभारंभ की जायेगी अतएव समाज के सभी लोगो से अपील है कि अधिक से अधिक सख्या मे आकर पून्य की भागी बने व कबीर साहेब की इस विशेष कायॅक्रम को सफल वनावे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button